केरल में जल्द खुलेंगी शराब की दुकानें, ऑनलाइन होगी ब्रिक्री: सरकार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 14, 2020

तिरुवनंतपुरम। केरल सरकार ने बृहस्पतिवार को शराब के शौकीनों को खुश खबरी देते हुए कहा कि राज्य में जल्द ही शराब घर खोल दिया जाएंगे और भीड़ जमा न हो यह सुनिश्चित करने के लिये इसकी ऑनलाइन बिक्री शुरू की जाएगी। सरकार ने कहा कि उसके द्वारा संचालित 301 शराब घरों को खोलने की तारीख अभी तय नहीं है और सामाजिक दूरी सुनिश्चित करने के प्रबंध किये जा रहे हैं। चौबीस मार्च को राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन लागू होने के बाद से केरल में शराब की दुकानें बंद हैं। हालांकि पड़ोसी कर्नाटक और आंध्र प्रदेश समेत विभिन्न राज्यों में चार मई को लॉकडाउन का दूसरा चरण खत्म होने के बाद शराब की बिक्री शुरू हो चुकी है। केरल ने अभी तक इसकीअनुमति नहीं दी है। 17 मई को लॉकडाउन का तीसरा चरण खत्म होने वाला है। राज्य के आबकारी मंत्री टी पी रामकृष्ण ने यहां पत्रकारों से कहा, देश भर में शराब की दुकानें खुली हैं। केरल में भीदुकानें खोली जाएंगी, लेकिन तारीख तय नहीं है। हमने कल से ताड़ी की दुकानें खोल ली हैं। हमारे पास 301 दुकानें हैं और सभी को एक साथ खोलने की व्यवस्था कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोग एक पोर्टल के माध्यम से शराब की ऑनलाइन बुकिंग कर ई-टोकन प्राप्त कर सकेंगे। भुगतान के बाद दुकानें या बार उसकी डिलीवरी करेंगे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत