लियोनेल मेस्सी ने पीएसजी में अपना पहला गोल दागा, मैनचेस्टर सिटी को 2-0 से हराया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 29, 2021

पेरिस। लियोनेल मेस्सी ने पेरिस सेंट जर्मेन के लिये पहला गोल दागा जिसकी बदौलत टीम ने चैम्पियंस लीग ग्रुप चरण में मैनचेस्टर सिटी को 2 . 0 से हराया। छह बार के फीफा के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी मेस्सी ने 74वें मिनटमें गोल दागा जिसके लिये उन्हें फ्लिक काइलियान एमबाप्पे से मिली थी। जीत के बाद मेस्सी ने कहा ,‘‘ मुझे खुशी है कि गोल कर सका। मैने हाल ही में ज्यादा नहीं खेला है और नयी टीम के साथ धीरे धीरे तालमेल बन रहा है। जितना ज्यादा साथ खेलेंगे, उतना ही बेहतर प्रदर्शन होगा।’’

इसे भी पढ़ें: सनराइजर्स की जीत पर कप्तान विलियमसन बोले- टीम के प्रदर्शन में काफी सुधार हुआ

मेस्सी ने बार्सीलोना के लिये 672 गोल किये लेकिन पीएसजी के लिये तीन मैचों में उनका यह पहला गोल था। सिटी की पीएसजी के खिलाफ पिछले पांच मैचों में यह पहली बार थी। पीएसजी ग्रुप ए में गोल औसत के आधार पर शीर्ष पर है। क्लब ब्रजे और पीएसजी के समान चार अंक है जबकि सिटी तीन अंक लेकर तीसरे स्थान पर है।

प्रमुख खबरें

पुलिस की अनुमति न मिलने के बावजूद अल्लू अर्जुन ‘पुष्पा-2’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए: Revanth Reddy

मिजोरम के 118 गांव वर्षभर आवाजाही लायक सड़कों से नहीं जुड़े: राज्यपाल

नौका-नौसैन्य पोत की टक्कर: लापता सात वर्षीय लड़के का शव मिला, मृतक संख्या बढ़कर 15 हुई

Assam Police Arrests Terror Suspects | असम पुलिस ने बहु-राज्यीय अभियान में 8 संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया