मैड्रिड। लियोनेल मेस्सी के बार्सीलोना के लिये 500वें गोल की मदद से क्लब ने रीयाल मैड्रिड को 3–2 से हराकर ला लिगा खिताब की दौड़ में अपना दावा पुख्ता रखा है। मेस्सी ने तीन साल में मैड्रिड के खिलाफ पहला गोल किया।
इससे पहले केसमिरो ने पहले हाफ में गोल करके बार्सीलोना को बढत दिलाई थी। बार्सीलोना के लिये इवान रेकितिच ने गोल किया लेकिन जेम्स रौद्रिगेज ने इसे उतार दिया था।