फीफा 2018: साख की लड़ाई लड़ते हुए मेस्सी की अर्जेंटीना टीम

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2018

ब्रोनिट्सी। स्टार स्ट्राइकर लियोनल मेस्सी और अर्जेंटीना ने विश्व कप के अंतिम 16 में क्वालीफाई करने की उम्मीद के अंतर्गत यहां ट्रेनिंग शुरू की। अर्जेंटीनी टीम क्रोएशिया से 0-3 से हारने के बाद बाहर होने की कगार पर थी लेकिन नाईजीरिया ने आईसलैंड पर 2-0 से जीत दर्ज की जिससे दो बार की विश्व चैम्पियन टीम के लिये थोड़ी सी उम्मीद बची है। मंगलवार को ग्रुप डी के अंतिम मैच में नाईजीरिया पर जीत उन्हें दूसरे स्थान के साथ नाकआउट चरण में पहुंचा देगी। ग्रुप में क्रोएशिया अभी शीर्ष पर चल रहा है।

गैब्रियल मर्काडो, निकोलस ओटामेंडी और मिडफील्डर लुका बिगलिया ने टीम से अलग जिम में अलग से अभ्यास किया। वहीं डिफेंडर मर्काडो और ओटामेंडी को क्रोएशिया से मिली हार में टखने की चोट का सामना करना पड़ा था लेकिन उनके नाईजीरिया के खिलाफ खेलने की उम्मीद है। कोच जोर्ज सैम्पाओली की क्रोएशिया के खिलाफ रणनीति की काफी आलोचना की गयी थी जिससे अटकलें लगायी जा रही हैं कि इस 58 वर्षीय मैनेजर को टूर्नामेंट के दौरान ही बर्खास्त कर दिया जायेगा लेकिन अर्जेंटीना फुटबाल संघ ने इससे इनकार किया।

प्रमुख खबरें

PM Modi का आज दिल्ली में है कार्यक्रम, Delhi Police ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, कुछ रास्ते हो सकते हैं डायवर्ट

ओडिशा: आदिवासियों ने पुलिस गोलीबारी में मारे गए 14 लोगों को याद किया

दिल्ली: तेज आवाज में संगीत बजाने को लेकर विवाद में व्यक्ति की मौत, दो गिरफ्तार

दिल्ली चिड़ियाघर में एक सींग वाले गैंडे धर्मेंद्र की अप्राकृतिक मौत