वैज्ञानिकों ने डिजाइन किया ऑरिगेमी से प्रेरित हल्का, लचीला रोबोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 28, 2017

वाशिंगटन। वैज्ञानिकों ने ऑरिगेमी से प्रेरित हल्का और लचीला रोबोट डिजाइन किया है जिसका शल्यक्रिया अथवा अंतरिक्ष में इस्तेमाल किया जा सकता है। ऑरिगेमी कागज को मोड़कर कोई वस्तु बनाने की एक कला है। अमेरिका की केस वेस्टर्न रिजर्व यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर कीजू ली और उनकी प्रयोगशाला ने 3डी प्रिंट के रोबोट के मॉडल बनाए जो झुक सकते हैं, सिमट सकते हैं, फैल सकते हैं और मुड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया को ‘ट्विस्टर’ (ट्विस्टेड टॉवर रोबोट) कहते हैं।

यह ऑरिगेमी ट्विस्टेड टॉवर से प्रेरित है जिसे वास्तव में जापानी कलाकार मिहोको ताचीबाना ने डिजाइन किया था। इस विधि में टॉवरनुमा ढांचा खड़ा करने के लिये कई ऑरिगेमी खंडों का इस्तेमाल किया जाता है। रोबोटिक्स और उत्पादन में संभावित विभिन्न अनुप्रयोगों के लिये इस ऑरिगेमी डिजाइन को नए तरीके से प्रयोग में लाया गया। हाल में की जू ने ट्विस्टर डिजाइन को प्रिंट हो सकने वाले 3डी मॉडल में सफलतापूर्वक बदला था। इससे, 3डी प्रिंटिंग के जरिये जटिल ऑरिगेमी प्रेरित डिजाइन का निर्माण संभव होता है। उन्होंने कहा, ‘‘ट्विस्टर सख्त शरीर वाले रोबोट से काफी अलग होता है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी