सैन फ्रांसिस्को में घंटों तक गुल रही बिजली, लोग परेशान

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2017

सैन फ्रांसिस्को। सैन फ्रांसिस्को के एक पावर सबस्टेशन में सर्किट ब्रेकर के विफल हो जाने और फिर आग लग जाने के कारण शहर भर में कई घंटे तक बिजली गुल रही। बिजली चली जाने के कारण बहुत से लोग एलीवेटरों में फंस गए और हजारों लोग अंधेरे से घिर गए। एक सेवा प्रदाता कंपनी के एक प्रवक्ता ने दी है।

 

पेसिफिक गैस एंड इलेक्ट्रिक ने शाम पांच बजे के कुछ ही समय बाद आनलाइन पोस्ट डालकर बताया कि सभी 90 हजार ग्राहकों की बिजली बहाल कर दी गई है। प्रवक्ता बैरी एंडरसन ने कहा कि एक सुनियोजित मरम्मत से पहले उपकरण विफल हो गया। मेयर एड ली ने बताया कि अग्निशमन विभाग ने ट्वीट किया कि उसने सेवा मांगने के लिए आई 100 कॉलों पर प्रतिक्रिया दी। इसके अलावा 20 फंसे हुए एलीवेटरों से भी लोगों को निकालने में मदद की। अस्पतालों में सर्जरी के काम में कुछ बाधा आई लेकिन बैकअप जनरेटर मौजूद होने के चलते कोई समस्या पेश नहीं आई। अग्निशमन विभाग के प्रमुख जे हेयस-व्हाइट ने कहा, ‘‘राहत की बात यह है कि इस दौरान कोई घायल नहीं हुआ।’’

 

प्रमुख खबरें

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी

Kazakhstan Plane Crash पर आया रूस का बयान, मार गिराए जाने के दावे पर जानें क्या कहा?