Delhi में हुई हल्की बारिश, उमस भरे मौसम से लोगों को मिली राहत

By रितिका कमठान | Jul 25, 2024

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में गुरुवार की सुबह आसमान में बादल छाए और हल्की बारिश हुई। इस बारिश से बीते कई दिनों से उमस भरे मौसम से राहत मिल गई है। लाजपत नगर और आईटीओ जैसे कई इलाकों में सुबह लोग बारिश के बीच ही ऑफिस जाते दिखाई दिए। दिल्ली-एनसीआर में बुधवार को भारी बारिश हुई, जिससे जखीरा अंडरपास, एनएच-24 हाईवे, मोती बाग, तुगलक रोड, अक्षरधाम फ्लाईओवर और आरके पुरम सहित कई इलाकों में भीषण जलभराव हो गया।

 

इसके बाद, दिल्ली यातायात पुलिस ने निगम बोध घाट पर भारी जलभराव के कारण महात्मा गांधी मार्ग पर भारी यातायात के संबंध में एक सलाह जारी की। जारी की गई एडवाइजरी में डायवर्जन प्वाइंट को चंदगी राम अखाड़ा बताया गया है। पुलिस ने यातायात डायवर्जन को प्रभावी बना दिया है। दिल्ली में बुधवार सुबह 8:30 बजे तक 108 मिमी भारी बारिश दर्ज की गई।

 

इससे पहले, सोमवार को दिल्ली में अचानक मौसम में बदलाव देखा गया और राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हुई। जून में शहर में 88 साल में सबसे ज़्यादा बारिश दर्ज की गई। आईएमडी के मुताबिक, 27 जून को सुबह 8:30 बजे से 28 जून को सुबह 8:30 बजे तक दिल्ली में 228 मिमी बारिश हुई। कुल 235.5 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो 1936 के बाद से जून में 24 घंटों में हुई अधिकतम वर्षा थी।

 

हालांकि, बारिश के कारण यमुना नदी का जलस्तर बढ़ गया है, जिसके कारण अधिकारियों ने नदी के किनारे बसे नोएडा के गांवों के निवासियों को अलर्ट जारी किया है। इन ग्रामीणों ने पिछले वर्ष मानसून के मौसम में भयंकर बाढ़ का सामना किया था, जिससे दिल्ली और नोएडा दोनों के निवासियों को काफी असुविधा हुई थी। इस बीच, भारी बारिश के कारण गुजरात में गंभीर व्यवधान उत्पन्न हो गया है तथा विभिन्न जिलों में बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए हैं।

 

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पिछले 24 घंटों में बाढ़ के कारण आठ लोगों की मौत हो गई है, जिससे मरने वालों की संख्या 61 हो गई है। राहत आयुक्त आलोक पांडे ने कहा कि द्वारका और सूरत में बचाव कार्य जारी है, तथा प्रभावित निवासियों की सहायता करने और संकट का प्रबंधन करने का प्रयास किया जा रहा है।

प्रमुख खबरें

भरतपुर में महिला थाने पर एसीबी का छापा, 4.54 लाख रुपए से अधिक की संदिग्ध नकदी मिली

न्यायाधीश ने ‘पोर्नस्टार’ मामले में ट्रंप की दोषसिद्धी को लेकर फैसला टाला

सम्पत्तियों को ढहाने के मामले में याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय का फैसला बुधवार को

Swiggy IPO Listing | सुर्खियों से दूर रहने वाले CEO Sriharsha Majety ने कराया शेयर बाजार में कंपनी का डेब्यू, Zomato ने किया स्वागत