राजस्थान के कई इलाकों में हल्की बारिश

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 10, 2023

एक नए विक्षोभ के चलते राजस्थान के अनेक इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। मौसम विभाग ने आने वाले दो तीन दिन में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट का अनुमान व्यक्त किया है।

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से पिछले 24 घंटे में जोधपुर, बीकानेर, जयपुर और भरतपुर संभाग में कहीं-कहीं बादलों की गरज के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई है। इस दौरान नोखा, बीकानेर में 6 मिलीमीटर तथा महवा, दौसा में 2 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है।

इसके अनुसार, शुक्रवार को भी गंगानगर, हनुमानगढ़, चुरु, झुंझुनू, सीकर, अलवर, भरतपुर, धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने तथा शेष अधिकतर भागों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

शनिवार 11 नवंबर से आगामी एक सप्ताह के दौरान राज्य में मौसम शुष्क रहेगा। मौसम केंद्र के अनुसार, आगामी 48 घंटे में न्यूनतम तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट होने की प्रबल संभावना है।

प्रमुख खबरें

दिल्ली सीएम Rekha Gupta ने एलजी और पीडब्ल्यूडी मंत्री के साथ प्रमुख नालों की स्थिति का किया निरीक्षण

बहुत दुख होता है, वडोदरा में हुए सड़क हादसे पर Janhvi Kapoor ने क्या कहा?

गोवा घूमने जा रहे हैं तो इन स्ट्रीट फूड लुत्फ जरुर उठाएं, जायकेदर डिशेज खाकर मजा आ जाएगा

पंजाब में AAP सरकार के तीन साल पूरे, Kejriwal ने पत्नी और Bhagwant Mann के साथ स्वर्ण मंदिर में मत्था टेका