बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाएं कश्मीर भेजी गईं, दो माह तक दिक्कत नहीं होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

जम्मू। कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए देश भर में 21 दिन के बंद के बीच नयी दिल्ली से कश्मीर घाटी के लिए बड़ी मात्रा में जीवन रक्षक दवाइयों की खेप भेजी गई है। इनमें कैंसर और मधुमेह के इलाज से जुड़ी दवाएं शामिल हैं। एक अधिकारिक प्रवक्ता ने रविवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भेजी गई दवाओं के भंडारण के लिए विशेष स्थितियों की आवश्यकता होती है और ये दवाएं दो महीनों से लिए पर्याप्त होंगी।

 

इसे भी पढ़ें: भोपाल में दूध और दवाइयों की दुकानों को छोड़कर सबकुछ पूरी तरह से बंद

प्रवक्ता ने बताया, ''वायु सेना, रेड क्रॉस और जम्मू कश्मीर प्रशासन के उच्च अधिकारियों की सहायता से कैंसर रोधी, इंसुलिन तथा हृदय रोगों में काम आने वाली दवाइयां नयी दिल्ली से मंगाई गई हैं।’’ स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग के वित्त आयुक्त अटल डुल्लू ने उन सभी एजेंसियों के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने वर्तमान हालात में यह संभव कर दिखाया।


प्रमुख खबरें

प्रधान न्यायाधीश ने कानूनी पेशे से ‘युवा प्रतिभाओं के पलायन’ पर चिंता व्यक्त की

दिल्ली में अब तक का सबसे कम तापमान दर्ज किया गया

बालासाहेब का शिवसैनिक कभी किसी की पीठ में छुरा नहीं घोंपता: उद्धव

छात्र आंदोलन भड़काने के आरोप में चार टेलीग्राम चैनल के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज