दर्द तो रुकने का...हाथों की मेहंदी छूटने से पहले मिट गया मांग का सिंदूर, लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, Video

FacebookTwitterWhatsapp

By अंकित सिंह | Apr 23, 2025

दर्द तो रुकने का...हाथों की मेहंदी छूटने से पहले मिट गया मांग का सिंदूर, लेफ्टिनेंट नरवाल की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल, Video

भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल की पत्नी ने अपने पति को भावभीनी विदाई दी, जो पहलगाम आतंकी हमले में शहीद हो गए थे। नरवाल की पत्नी इस दौरान बेबस दिखीं। वह फूट-फूट कर हो रही थीं। दोनों की शादी 16 अप्रैल को हुई थी। आज ही करनाल में नेवी अफसर विनय नरवाल का अंतिम संस्कार होगा। नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी ने दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पार्थिव शरीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।

 

इसे भी पढ़ें: 'न तो देश का इतिहास माफ़ करेगा, न भविष्य', Pahalgam Terror Attack को लेकर BJP पर भड़के अखिलेश


दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने भी शहीद हुए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को अंतिम श्रद्धांजलि दी। नरवाल दो साल पहले ही नौसेना में शामिल हुए थे और कोच्चि में तैनात थे। उनकी मौत से उनके परिवार, समुदाय और रक्षा प्रतिष्ठान में शोक की लहर दौड़ गई है। पड़ोसियों और स्थानीय लोगों ने अपनी संवेदना व्यक्त की है, जिनमें से कई ने नरवाल को एक उज्ज्वल भविष्य वाला युवा अधिकारी बताया है। उत्साह और विवाहित जीवन के नए-नए सपनों से भरा दिल मंगलवार को बुरी तरह टूट गया, जब शादी के छह दिन बाद ही 24 वर्षीय हिमांशी स्वामी विधवा हो गई।


जो उनके जीवन का सबसे खूबसूरत अध्याय था, वह खून और आंसुओं से लथपथ एक पन्ने पर खत्म हुआ। अपने करीबी दोस्तों और परिवार के साथ डेस्टिनेशन वेडिंग में शपथ लेने के बाद, विनय और हिमांशी ने स्विट्जरलैंड में हनीमून मनाने का सपना देखा था। नवविवाहित जोड़े को नरसंहार की छाया में नहीं, बल्कि अल्पाइन आसमान के नीचे सैर करनी थी। वीजा में देरी के कारण उन्हें अपनी योजना बदलनी पड़ी। उन्होंने पहलगाम को चुना, जो करीब था और शांत माना जाता था।

 

इसे भी पढ़ें: 'बस, बहुत हो गया', Pahalgam Attack पर बोले गुलाम नबी आजाद, आज मुसलमानों ने दिखा दिया कि...


विनय की मां आशा नरवाल अभी भी करनाल के सेक्टर 7 में पड़ोसियों से बधाई संदेश प्राप्त कर रही थीं, लेकिन किस्मत ने पहले ही परिवार से मुंह मोड़ लिया था। मंगलवार की दोपहर को गोलियों और खून ने अनंतनाग जिले के पहलगाम शहर से 5 किलोमीटर दूर बैसरन घास के मैदान की सुंदर खामोशी को तोड़ दिया, जिसे विडंबना यह है कि स्थानीय भाषा में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ के रूप में जाना जाता है। अपने जीवन के प्यार के साथ हनीमून पर गए विनय, इस क्षेत्र में पर्यटकों को निशाना बनाकर किए गए आतंकवादी हमले के 26 पीड़ितों में से एक बन गए।

प्रमुख खबरें

दिग्गज शतरंज खिलाड़ी कास्पारोव का बयान, डी गुकेश से कार्लसन को बताया बेहतर

देश के नाम PM Modi के संबोधन पर बौखलाया पाकिस्तान, पहली प्रतिक्रिया में कही यह बड़ी बात

रोहित-विराट के संन्यास से इंग्लैंड टीम को बड़ा फायदा, शुभमन गिल को लेकर इंग्लिश क्रिकेटर ने कही ये बात

Avneet Kaur ने मिशन इम्पॉसिबल स्टार Tom Cruise से दोबारा मुलाकात, प्रशंसकों ने इसे प्रतिष्ठित बताया