By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 29, 2024
दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने बृहस्पतिवार को ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत झुग्गी क्षेत्रों के पुनर्विकास को मंजूरी दे दी। एक आधिकारिक बयान में यह जानकारी दी गयी।
अधिकारियों ने बताया कि नीति में संशोधन से परियोजनाएं अधिक व्यवहार्य होंगी और अधिक लोग यथा स्थान झुग्गी परियोजना में आएंगे और इस तरह अधिक घर बनाए जा सकेंगे। यह कदम अगले साल की शुरुआत में दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों से पहले उठाया गया है।