एलआईसी ने टाटा पावर में 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी 2,888 करोड़ रुपये में बेची

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 12, 2024

सार्वजनिक क्षेत्र की भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) ने टाटा पावर कंपनी में 2.02 प्रतिशत से अधिक हिस्सेदारी लगभग 2,888 करोड़ रुपये में बेच दी है। एलआईसी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

टाटा पावर में अब एलआईसी की हिस्सेदारी घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है। एलआईसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि बीमा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी ने टाटा पावर कंपनी लिमिटेड (टीपीसीएल) में अपनी हिस्सेदारी 18,87,06,367 शेयरों से घटाकर 12,39,91,097 शेयर कर दी है।

यह कंपनी की चुकता पूंजी के 5.90 प्रतिशत से घटकर 3.88 प्रतिशत रह गई है। ये शेयर 20 जून, 2024 से 11 नवंबर, 2024 के बीच खुले बाजार में 446.402 रुपये प्रति शेयर की औसत कीमत पर बेचे गए।

इस कीमत पर एलआईसी ने 2,888 करोड़ रुपये में 6.47 करोड़ से अधिक शेयर या 2.02 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। बीएसई पर एलआईसी का शेयर 0.32 प्रतिशत बढ़कर 921.45 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

प्रमुख खबरें

गीता पड़ने वाली तुलसी ट्रंप की टीम में शामिल, बनाया खुफिया एजेंसी का डायरेक्टर

जब भाजपा जाएगी, तब नौकरी आएगी...UPPSC विवाद के बीच योगी सरकार के फैसले पर अखिलेश यादव का तंज

DRDO के गाइडेड पिनाका वेपन सिस्टम ने पास किए सभी परीक्षण, अब उत्पादन का रास्ता साफ

Sukhoi-30 MKI जेट के उत्पादन के लिए नासिक प्लांट होगा तैयार, एयरोस्पेस कंपनी HAL ने उठाया बड़ा कदम