LIC के निवेशकों की हुई चांदी, पहली बार 1000 से अधिक हुआ स्टॉक

By रितिका कमठान | Feb 06, 2024

एलआईसी के शेयरों में जबरदस्त बढ़ोतरी हुई है, जिससे निवेशकों के चेहरों पर खुशी छाई हुई है। कंपनी के स्टॉक में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है, जिससे स्टॉकधारकों में खुशी छाई हुई है। कंपनी का स्टॉक पहली बार हजार रुपए से अधिक हो गया है। देश की सबसे बड़ी इंश्योरेंस कंपनी एलआईसी के स्टॉक की कीमत पहली बार हजार रुपए पहुंची है। एलआईसी की लिस्टिंग वर्ष 2022 में हुई थी। इसका इशू प्राइस 949 रुपए था। जानकारी के मुताबिक सोमवार 5 फरवरी को तेजी के साथ एलआईसी का मार्केट कैप भी बढ़ गया है। एलआईसी का मार्केट कैप बढ़ाने के बाद एलआईसी देश की छठी सबसे बड़ी कंपनी बन गई है।

 

एलआईसी देश की मूल्यवान कंपनी भी बन गई है। देश की सबसे मूल्यवान कंपनी एलआईसी हाल ही में बनी है, जब इसने एसबीआई को पछाड़ा था। बता दें कि एसबीआई का मार्केट कैप भी लीक से कम हो गया है जो कि अब 5.7 लाख करोड रुपए है। वहीं पहली बार स्टॉक की कीमत हजार रुपए पहुंचने के बाद एलआईसी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है। अब एलआईसी के शेयर 1016 तक पहुंच गए है, जिसमें एक प्रतिशत की तेजी देखने को मिली थी।

 

एलआईसी की नई योजना

स्टॉक की कीमत 1000 रुपये से अधिक होने से एक दिन पहले ही एलआईसी ने नई घोषणा की है। एलआईसी ने यूनिट लिंक्ड, नियमित प्रीमियम वाली व्यक्तिगत जीवन बीमा योजना इंडेक्स प्लस पेश करने की सोमवार को घोषणा की। एलआईसी ने बयान में कहा कि यह योजना पॉलिसी की पूरी अवधि के दौरान जीवन बीमा कवर के साथ बचत प्रदान करती है। इसमें कहा गया है, ‘‘चालू पॉलिसी के तहत पॉलिसी वर्षों की विशिष्ट अवधि के पूरा होने पर वार्षिक प्रीमियम के प्रतिशत के रूप में गारंटीशुदा अतिरिक्त यूनिट कोष डाला जाएगा। उसका उपयोग यूनिट खरीदने के लिए किया जाएगा।’’ इसमें कहा गया है कि पांच साल की ‘लॉक-इन’ अवधि के बाद किसी भी समय यूनिट को आंशिक रूप से भुनाने का विकल्प है। यह कुछ शर्तों पर निर्भर है।

प्रमुख खबरें

Parliament Diary: Ambedkar के संदर्भ में Amit Shah के बयान को विपक्ष ने बनाया हंगामे का आधार, नहीं चली संसद

IIT ग्रेजुएट को मिली 55 लाख सैलरी, संस्थान को दिया सफलता का पूरा क्रेडिट

बहुसंख्यकों की बात को हिन्दुओं की आवाज बताना सुनियोजित साजिश

सांस्कृतिक संगठनों के नेतृत्व में स्वच्छता अभियान को दी जा सकती है गति