लीबियाई प्रधानमंत्री ने प्रतिद्वंद्वी पर धोखा देने का लगाया आरोप: त्रिपोली संघर्ष

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 07, 2019

त्रिपोली।लीबिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के प्रमुख फैयज-अल-सराज ने शनिवार को अपने प्रतिद्वंद्वी खलीफा हफ्तार पर राजधानी त्रिपोली पर सैन्य हमला कर उन्हें धोखा देने का आरोप लगाया।इससे देश में गृहयुद्ध का खतरा बढ़ गया है।

इसे भी पढ़ें: यूनान की जेल में 13 महीने बिताने के बाद 5 भारतीय वापस लौटे

अंतरराष्ट्रीय समुदाय की युद्ध रोकने की अपील करने के बाद भी लीबियाई कमांडर की वफादर सेना ने त्रिपोली पर हमला कर दिया था।सराज ने टेलीविजन को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘‘हमने शांति की ओर कदम बढ़ाए लेकिन हफ्तार से संबंधित बलों की ओर से जो आक्रामक कार्रवाई हुई उसे इसके बदले में ताकत और दृढ़ता के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।’’ वहीं सरकार समर्थक बलों ने त्रिपोली में ‘‘तेज हमले’’ कर हफ्तार के लोगों को निशाना बनाने की भी पुष्टि की है।

प्रमुख खबरें

दोस्त हो तो अमेरिका जैसा, हूतियों ने इजरायल पर बैलिस्टिक मिसाइल से बोला हमला, THAAD ने हवा में ही कर दिया धुंआ-धुंआ

मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, पुलिसकर्मी और ग्रामीण घायल, मुख्यमंत्री ने की निंदा

Hockey India League: 7 साल बाद हॉकी इंडिया लीग की वापसी, 8 टीमों के बीच होगी खिताब के लिए जंग

Israel destroys Houthis: हूतियों के खिलाफ इजरायली फौज के 100 से ज्यादा फाइटर जेट ने बोला हमला, सना और होदेइदा तबाह