छात्र से 26 हजार रुपये रिश्वत लेते पुस्तकालय सहायक गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 08, 2017

पटना। बिहार राज्य निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की एक टीम ने कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पुस्तकालय सहायक के पद पर कार्यरत सूर्य मोहन कुमार को आज एक छात्र से रिश्वत के तौर पर 26 हजार रुपये लेते रंगे हाथ धर दबोचा। पटना स्थित ब्यूरो मुख्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवादी और मुजफ्फरपुर जिले के कटरा निवासी नंदकिशोर बैठा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कामेश्वर सिंह दरभंगा संस्कृत विश्वविद्यालय में पुस्तकालय सहायक के साथ छात्र संबंधित संचिका के अतिरिक्त प्रभार में सूर्य मोहन कुमार द्वारा छात्रवृत्ति राशि का भुगतान करने के एवज में 26 हजार रुपये की रिश्वत मांगी जा रही है।

 

नंदकिशोर बैठा की शिकायत का सत्यापन कराये जाने के बाद आरोप सही पाये जाने पर पुलिस उपाधीक्षक अरुण कुमार के नेतृत्व में ब्यूरो की एक टीम ने सूर्य मोहन कुमार को विश्वविद्यालय के शिक्षा शास्त्र विभाग के कमरा नंबर नौ में परिवादी से रिश्वत के तौर पर 26 हजार रुपये लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। अभियुक्त से पूछताछ किए जाने के बाद उसे मुजफ्फरपुर स्थित विशेष अदालत के समक्ष पेश किया जाएगा।

 

प्रमुख खबरें

Uttar Pradesh के मिनी पंजाब में फिर खालिस्तानियों की दस्तक

कैंसर के कारण 17 साल की उम्र में खोया था बचपन के प्यार, Vivek Oberoi ने अपनी लव स्टोरी पर की खुल कर बात

दोहरे चाल, चरित्र व चेहरा का भी पर्दाफाश...मायावती ने कांग्रेस पर लगाया अंबेडकर का अपमान करने का आरोप

Recap 2024| इस साल इन भारतीय क्रिकेटरों ने दिया है सबसे अधिक टैक्स