उप राज्यपाल बोले- AAP सरकार से लोकायुक्त की रिपोर्ट ‘अत्यधिक देरी’ से मिली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2022

नयी दिल्ली। उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना ने कहा है कि उन्हें दिल्ली सरकार की ओर से लोकायुक्त की रिपोर्ट तीन साल की ‘अत्यधिक’ देरी से मिली है। उन्होंने कहा कि जन विश्वास का सरंक्षक होने के नाते दिल्ली सरकार को उचित सतर्कता दिखानी चाहिये। सक्सेना ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखा है। उप राज्यपाल ने पत्र में लिखा है, ‘‘ मैं सलाह देना चाहूंगा कि संबंधित मंत्री का जनहित के ऐसे महत्वपूर्ण मामलों का तर्कसंगत समय में उचित तरीके से निस्तारण करने के लिए मार्गदर्शन किया जाए ताकि विधानसभा के सामने इसे रखने का कानूनी उद्देश्य बेमानी नहीं हो।’’ 

 

इसे भी पढ़ें: गोपाल राय ने कहा- किसानों को नकद प्रोत्साहन राशि देने से केंद्र के इनकार का पंजाब में पराली अभियान पर असर


उप राज्यपाल कार्यालय के सूत्र ने बताया कि सक्सेना को दिल्ली लोकायुक्त की वर्ष 2017-18 और 2018-19 के लिये वार्षिक रिपोर्ट ‘‘ केजरीवाल से तीन साल की देरी से मिली’’ और उन्होंने इसे दिल्ली विधानसभा के समक्ष रखने के लिये मंजूरी दे दी है। सूत्र ने बताया कि रिपोर्ट को मंजूरी देते वक्त उप राज्यपाल ने तीन साल की अत्यधिक देरी और विधानसभा के पटल पर रिपोर्ट नहीं रखे जाने के मुद्दे को उठाया। पत्र में उप राज्यपाल ने केजरीवाल को याद दिलाया कि पहले भी इस तरह के विलंब के मुद्दे को उनके संज्ञान में लाया गया था। इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया देते हुए दिल्ली सरकार ने एक बयान में कहा ‘‘उप राज्यपाल को स्कूल के हेड मास्टर की तरह आचरण करना बंद कर देना चाहिए।’’ पत्र में उप राज्यपाल ने केजरीवाल को याद करने के लिए कहा है कि पहले भी इस तरह के विलंब को मुख्यमंत्री के संज्ञान में लाया गया है और फिर मामले को विधानसभा में रखा गया। 

 

इसे भी पढ़ें: AAP पर अमित शाह का प्रहार- लोगों को बार-बार गुमराह नहीं किया जा सकता, जनता को विज्ञापन और विकास में चुनना होगा


सूत्रों के अनुसार, रिपोर्ट एक अक्टूबर 2019 को उप राज्यपाल को पहली बार सौंपी गई थी। 23 अक्टूबर 2019 को तत्कालीन उप राज्यपाल ने यह रिपोर्ट मुख्य सचिव को भेजी। उनके पास यह रिपोर्ट, लोकायुक्त द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर सरकार के स्पष्टीकरण के लिए भेजी गई थी। स्पष्टीकरण के लिए प्रशासनिक सुधार विभाग ने करीब एक साल का समय लगाया। प्रभारी मंत्री को यह रिपोर्ट 22 सितंबर 2020 को सौंपी गई। उन्होंने करीब दो साल के अंतराल के बाद 19 सितंबर 2022 को यह रिपोर्ट मुख्यमंत्री को सौंपी। लंबा सफर तय कर यह रिपोर्ट 27 सितंबर 2022 को मुख्यमंत्री कार्यालय से आखिरकार उप राज्यपाल तक पहुंच ही गई। सूत्र ने काह ‘‘तीन साल के इस अत्यधिक विलंब की वजह फाइल में कहीं नहीं मिली।

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti