LG Manoj Sinha ने जम्मू में अमरनाथ आधार शिविर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 28, 2024

मनोज सिन्हा ने बृहस्पतिवार रात जम्मू में अमरनाथ यात्रा के आधार शिविर का दौरा किया और तीर्थयात्रा के लिये की गयीं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। बहुस्तरीय सुरक्षा घेरे के बीच अमरनाथ यात्रियों का पहला जत्था शुक्रवार को जम्मू से कश्मीर के दो आधार शिविरों के लिए रवाना होगा जो इस वर्ष की तीर्थयात्रा की शुरुआत होगी।

सिन्हा के साथ पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) आर.आर. स्वैन और शीर्ष नागरिक एवं सुरक्षा अधिकारी भी थे। सिन्हा ने भगवती नगर स्थित आधार शिविर का दौरा किया और व्यवस्थाओं की समीक्षा के लिए एक बैठक की अध्यक्षता की।

उपराज्यपाल ने तीर्थयात्रियों से मुलाकात की और उनसे बातचीत की। अधिकारियों ने बताया कि इसके बाद उन्होंने अधिकारियों के साथ बैठक की और तीर्थयात्रियों के आरामदायक प्रवास के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा की।

अधिकारियों ने बताया कि उन्हें श्रद्धालुओं की सुचारू तीर्थयात्रा के लिए किए गए व्यापक प्रबंधों की जानकारी दी गई। सिन्हा ने संबंधित विभागों को निर्देश दिया कि वे तीर्थयात्रियों की भारी भीड़ को देखते हुए पर्याप्त कर्मचारियों को तैनात करें।

प्रमुख खबरें

Jagannath Rath Yatra 2024: रथ यात्रा के दौरान 2 दिन की सरकारी छुट्टी का एलान, CM ने की घोषणा

Long Hair: बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए घर पर बनाएं ये खास तेल, हफ्ते भर में दिखने लगेगा असर

अरे मौसी 13 राज्यों में 0 सीटें आई हैं, शोले के अंदाज में कांग्रेस पर पीएम मोदी का प्रहार

Chapter 2 पॉडकास्ट लेकर आ रही है Rhea Chakraborty, पूर्व विश्व सुंदरी Sushmita Sen होगी पहली गेस्ट