फार्मूला वन के दिग्गज चैंपियन लुईस हैमिल्टन चुने गए बीबीसी के साल 2020 के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 21, 2020

लंदन। फार्मूला वन के दिग्गज और सात बार के चैंपियन लुईस हैमिल्टन को रविवार को बीबीसी के ‘वर्ष का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी पुरस्कार’ के लिये चुना गया। पिछले महीने माइकल शूमाकर के सात एफवन के रिकार्ड की बराबरी करने वाले 35 वर्षीय हैमिल्टन ने रविवार को प्रशंसकों के मतदान में फुटबॉलर जोर्डन हैंडरसन और महिला जॉकी (घुड़सवार) होली डोयले को पीछे छोड़कर ब्रिटिश प्रसारक का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीता।

इसे भी पढ़ें: अबुधाबी टी10 टूर्नामेंट में भाग लेंगे दुनिया के टॉप क्रिकेटर, जानिए मैच का पूरा शेड्यूल

इस साल ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ (अश्वेतों की जिंदगी भी मायने रखती है) अभियान का खुलकर समर्थन करने वाले हैमिल्टन ने इससे पहले 2014 में भी बीबीसी पुरस्कार हासिल किया था। इस पुरस्कार के लिये जिन छह खिलाड़ियों को नामित किया गया था उनमें मुक्केबाज टायसन फरी, स्नूकर खिलाड़ी रोनी ओ सुलिवान और क्रिकेटर स्टुअर्ट ब्रॉड भी शामिल थे।

प्रमुख खबरें

INS Arighat Missile Test | भारतीय नेवी की ताकत को और मिला जोर! आईएनएस अरिघाट से परमाणु क्षमता वाली बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण किया गया

बांग्लादेश में हिंदू समुदाय के खिलाफ हिंसा निंदनीय : अशोक गहलोत

असम सरकार देवपहर पुरातात्विक स्थल को संरक्षित करेगी: हिमंत

यादवपुर विश्वविद्यालय ने प्रोफेसर कार्यालय बंद करने के छात्रों के कृत्य की निंदा की