By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 09, 2019
यी दिल्ली। केंद्रीय मंत्री विजय गोयल नेतृत्व में भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल शुक्रवार को मुख्य चुनाव आयुक्त से मिला और उसने उनसे आम आदमी पार्टी (आप) के इस ‘फर्जी दावे’ पर स्पष्टीकरण जारी करने का अनुरोध किया कि दिल्ली में 30 लाख मतदाताओं के नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं।
इसे भी पढ़ें- चौकीदार का कच्चा चिट्ठा आया सामने, जनता की अदालत में नहीं बच पाएंगे: राहुल गांधी
गोयल ने कहा कि चुनाव आयोग को अरविंद केजरीवाल की पार्टी द्वारा फैलाये जा रहे झूठ को बेनकाब करने के लिए प्रेस बयान जारी करना चाहिए। उन्होंने एक बयान में कहा, ‘‘केजरीवाल सरकार मतदाताओं को इस बहाने से फोन कर रही है कि उनके नाम मतदाता सूची से हटा दिये गये हैं।
इसे भी पढ़ें- भाजपा रामजन्म भूमि पर जल्द से जल्द मंदिर बनाने के लिए है कटिबद्ध: अमित शाह
चुनाव आयोग को केजरीवाल के इस झूठ का पर्दाफाश करने के लिए प्रेस विज्ञप्ति जारी करना चाहिए।’’ आप ने 30 लाख मतदाताओं खासकर पूर्वांचलियों, मुसलमानों और बनिया समुदायों के लोगों के नाम हटाने के पीछे भाजपा का हाथ बताकर उस पर लगातार हमला किया है।