कश्मीरियों को मोदी से अपने ‘मन की बात’ कहने दें: मीरवायज उमर फारुक

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 19, 2018

श्रीनगर। हुर्रियत कांफ्रेंस के उदारवादी धड़े के अध्यक्ष मीरवायज उमर फारुक ने कहा कि सरकार को लोगों को कल लाल चौक पर इकट्ठा होने का मौका देना चाहिए ताकि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की यात्रा के दौरान उनसे अपनी मन की बात कह सकें। मीरवायज ने यहां जामा मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान कहा, ‘मोदी, सभी लोग कुछ सालों से आपकी मन की बात सुनते आ रहे हैं। चूंकि कल आप आ रहे हैं, हम कश्मीरियों को लाल चौक पर शांतिपूर्वक ढंग से इकट्ठा होने दें ताकि आप हमारी ‘मन की बात’ सुनें। यह बस तीन शब्द हैं: कश्मीर विवाद का समाधान करें।’

प्रधानमंत्री की कल की जम्मू कश्मीर की यात्रा के मद्देनजर कश्मीर में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मीरवायज ने कहा, ‘कश्मीर में समस्या सड़कों, सुरंगों, विद्युत परियोजनाओं या नौकरियों से जुड़़ी कोई प्रशासनिक तरह की समस्या नहीं है जिसका उस तरह से समाधान किया जा सके, और न ही कानून व्यवस्था का मुद्दा है जिसे दमन से संभाला जा सके बल्कि यह जम्मू कश्मीर के लाखों नागरिकों के राजनीतिक भविष्य से जुड़ा विवाद है और इसे इन लोगों की इच्छा और आकांक्षाओं के हिसाब से हल करने की जरुरत है।’

उन्होंने कहा कि सद्भावना केवल महीने भर के लिए नहीं बल्कि दीर्घकालिक या सार्थक होनी चाहिए। प्रधानमंत्री जम्मू कश्मीर में कल 6,800 करोड़ रुपये की जोजिला सुरंग की आधारशिला रखेंगे। यह एशिया की सबसे लंबी दोतरफा सुरंगा होगी।

 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी