By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2017
पणजी। देर रात की पार्टियों पर रोक लगाने की अपने मंत्री की मांग के दो-तीन दिन बाद गोवा के मुख्यमंत्री मनोहर पर्रिकर ने कहा है कि कानून में जिस किसी भी गतिविधि की अनुमति नहीं है, उसकी इजाजत नहीं दी जाएगी। पर्रिकर ने बुधवार को संवाददाताओं से कहा, ‘‘रात दस बजे के बाद पार्टियां करने पर कानूनी पाबंदी है। राज्य सरकार ने उस पाबंदी को अक्षुण्ण रखा है। इसके बारे में कोई विवाद नहीं है।’’
पर्रिकर मंत्रिमंडल में मंत्री विनोद पालयेकर ने देर रात पार्टियों और रेव पार्टी पर रोक लगाने की मांग की थी। मंत्री ने आरोप लगाया था कि पुलिस विभाग की मिलीभगत से इस तटीय क्षेत्र में मादक पदार्थों की बड़े पैमाने पर बिक्री चल रही है। मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘पुलिस विभाग को राज्य में मादक पदार्थों, वेश्यावृत्ति और अवैध जुआ गतिविधि पर कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश दिये गये हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘जो पालयेकर कह रहे हैं वह देर रात की पार्टियों की बात है और उस पर पहले से ही पाबंदी है।’'