वामपंथी झुकाव वाले बुद्धिजीवियों ने विश्वभारती से आग्रह किया-Amartya Sen को ‘परेशान’ न करें

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 22, 2023

वामपंथी झुकाव वाले 120 से अधिक बुद्धिजीवियों और मशहूर हस्तियों ने एक खुला पत्र लिखकर विश्वभारती विश्वविद्यालय से नोबेल पुरस्कार से सम्मानित अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन को जमीन के मुद्दे पर ‘‘परेशान’’ नहीं करने का अनुरोध किया है। बुद्धिजीवियों ने विश्वविद्यालय के अधिकारियों से ‘‘सेन के लगातार अपमान से बचने’’ का आह्वान करते हुए दावा किया कि शांति निकेतन में उनके पास भूखंड की ‘‘पूरी 1.38 एकड़ जमीन का अधिकार है।’’ पत्र पर हस्ताक्षर करने वाले बुद्धिजीवियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से ‘‘सेन के निरंतर अपमान पर अपनी चुप्पी तोड़ने’’ का आग्रह किया। प्रधानमंत्री विश्वभारती के कुलाधिपति भी हैं।

शुक्रवार को प्रकाशित पत्र मीडिया को शनिवार को उपलब्ध हो पाया। पत्र में कहा गया है, ‘‘सेन उस भूखंड पर रह रहे हैं, जो उन्हें विरासत में मिला था... विश्वभारती अब प्रोफेसर सेन को उनके पैतृक घर से बेदखल करने की तैयारी में है। इस तरह के कदम ने हर बंगाली, हर भारतीय का सिर पूरी दुनिया के सामने नीचा कर दिया है।’’ हस्ताक्षर करने वालों में शिक्षाविद पबित्र सरकार, स्तंभकार समिक बंदोपाध्याय, अभिनेता सब्यसाची चक्रवर्ती और बिप्लब चटर्जी, लेखक भागीरथ मिश्र, रंगमंच से जुड़े अशोक मुखोपाध्याय और वकील बिकास भट्टाचार्य शामिल हैं। हाल में एक बेदखली आदेश में विश्वविद्यालय ने नामी अर्थशास्त्री सेन को छह मई तक 13 डिसमिल जमीन खाली करने के लिए कहा, जिस पर उन्होंने कथित तौर पर अनधिकृत तरीके से कब्जा कर लिया था।

संस्थान को केंद्र की सलाह और कैग की रिपोर्ट के अनुसार, सभी ‘‘अतिक्रमण’’ पर नियंत्रण पाने की तत्काल आवश्यकता का जिक्र करते हुए नोटिस में कहा गया है कि ‘‘अमर्त्य सेन और संबंधित सभी व्यक्ति उक्त परिसर से बेदखल किए जाने के लिए उत्तरदायी हैं, यदि जरूरी हो तो बल प्रयोग भी किया जा सकता है।’’ विश्वभारती ने कहा कि पूर्व के कारण बताओ नोटिस पर सेन का जवाब ‘‘भ्रामक और तथ्यात्मक रूप से गलत’’ था और विश्वविद्यालय सेन द्वारा कब्जा की गई 13 डिसमिल जमीन समेत ‘‘उन सभी भूमि का वास्तविक मालिक है, जिस पर पिछले वर्षों में अतिक्रमण किया गया था।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत