By सुयश भट्ट | Oct 19, 2021
भोपाल। मध्य प्रदेश में हो रहे उपचुनाव में दोनों ही दलों का प्रचार लगातार चल रहा है। मंगलवार को सतना जिले की रैगांव विधानसभा के प्रचार के लिए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सिंहपुर पहुंचे। सिंहपुर में आयोजित उनकी आमसभा में भगदड़ की स्थिति पैदा हो गई। मंच पर पहुंचकर कमलनाथ से मिलने नेताओं की होड़ लग गई।
इसे भी पढ़ें:डांस करते हुए भोपाल के सीनियर डॉक्टर की हार्टअटैक से हुई मौत
आपको बता दें कि इस दौरान ऐसी भीड़ मची कि जाली से की हुई अस्थाई बैरिकेटिंग तक टूट गई और देखते ही देखते पूर्व विधायक रामलखन पटेल के साथ कई नेता जमीन पर गिर गए। वहां मौजूद अन्य लोगों ने जैसे-तैसे नेताजी को उठाया। हालांकि इससे किसी को भी कोई चोंट नहीं आई। आपाधापी देखकर खुद कमलनाथ नीचे आ गए और सबसे मुलाकात की।
इसे भी पढ़ें:ईद मिलाद-उन-नबी के जुलूस के दौरान लोगों ने की धक्का-मुक्की, पुलिस ने किया लाठीचार्ज
दरअसल प्रदेश की 1 लोकसभा और 3 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होना है। चुनाव आयोग ने मध्यप्रदेश की एक लोकसभा और तीन विधानसभा सीटों पर उप चुनाव की घोषणा कर दी है। 30 अक्टूबर को उपचुनाव के लिए वोटिंग होगी और 2 नवंबर को मतगणना होगी।