शरजील इमाम को वकीलों ने दिखाए देशद्रोही के पोस्टर, फांसी देने की मांग की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 29, 2020

नयी दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस अदालत परिसर में बुधवार को तनावपूर्ण माहौल रहा। दरअसल, दिल्ली पुलिस ने सूचना दी थी कि देशद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए गए शरजील इमाम को यहां मजिस्ट्रेट अदालत में पेश किया जाएगा। यहां जामिया मिल्लिया इस्लामिया और अलीगढ़ में कथित तौर पर भड़काऊ भाषण देने को लेकर मंगलवार को शरजील को बिहार के जहानाबाद से गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने बताया कि उसे बुधवार को दिल्ली लाया गया और वे उसे पटियाला हाउस अदालत में पेश करने जा रहे हैं। 

इसे भी पढ़ें: शरजील ने कन्हैया से ज्यादा खतरनाक शब्द बोले हैं, अब खानी होगी जेल की हवा: अमित शाह

कुछ वकीलों ने शरजील के खिलाफ नारेबाजी की और उनके हाथों में मौजूद पोस्टरों में उसे ‘देशद्रोही’ कहा गया था। उन्होंने उसे फांसी देने की मांग की। दालत परिसर के बाहर सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए गए हैं। एक वकील ने कहा, ‘‘हम यहां उसके खिलाफ प्रदर्शन करने के लिए हैं जो देश को तोड़ने की बात करता है। सभी वकील ऐसे देशद्रोहियों के खिलाफ एकजुट हैं। उसे जेल से बाहर रहने का हक नहीं है। उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए।’’

इसे भी देखें: भड़काऊ भाषण देने वाला शरजील इमाम धर्म के प्रति है कट्टर

प्रमुख खबरें

सच्चाई सामने आ रही, गोधरा कांड पर बनी फिल्म The Sabarmati Report की PMModi ने की तारीफ

संतरे के छिलके पानी में उबालने के बाद इस तरह से करें इस्तेमाल, मिलेंगे अनगिनत फायदे, गार्डनिंग में आएगा काम

पुलिस मार्च पर Akhilesh Yadav का तंज, बोले- जनता का विश्वास जीतने के लिए ‘दल-बल’ की ये परेड हो रही

Winter Skincare Tips: सर्दियों में इन 5 टिप्स से रखें अपनी त्वचा का रखें ध्यान, नहीं होगी स्किन ड्राई