Rohit Godara हत्याकांड में Lawrence Bishnoi एवं रोहित गोदारा गिरोह का सदस्य गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2023

राजस्थान के सीकर जिले की पुलिस ने गैंगस्टर राजू ठेहठ हत्याकांड का षड्यंत्र रचने और एक ठेकेदार पर जानलेवा हमला कर लूटपाट करने के आरोप में लॉरेंस बिश्नोई एवं रोहित गोदारा गिरोह के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई एवं रोहित गोदारा गिरोह के सदस्य दिनेश जाखड़ (21) उर्फ दीना बारी ने शूटरों को हत्या के लिए मानसिक रूप से तैयार किया था।

सीकर पुलिस अधीक्षक करण शर्मा ने एक बयान में बताया कि लूटपाट, जानलेवा हमला और हत्याकांड के षड्यंत्र में शामिल दिनेश को पुलिस के विशेष दल ने मुखबिर एवं तकनीकी मदद से हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि आरोपी के विरुद्ध सीकर के सदर फतेहपुर, कोतवाली, उद्योग नगर, सवाई माधोपुर के बोली और जयपुर के कालवाड थाने में गंभीर प्रकृति के सात आपराधिक मामले दर्ज हैं।

शर्मा ने बताया कि तीन दिसंबर को सीकर शहर में राजेंद्र उर्फ राजू ठेहट एवं ताराचंद कड़वासरा की हत्या हुई थी। मामले में शूटर मनीष उर्फ बच्चियां, विक्रम गुर्जर, सतीश कुमार उर्फ पहलवान, जतिन वर्मा उर्फ जॉनी पहलवान को गिरफ्तार किया गया था और एक नाबालिक को हिरासत में लिया गया था। उन्होंने बताया कि लॉरेंस बिश्नोई और रोहित गोदारा ने राजू ठेहट की हत्या के लिए इन शूटरों को मानसिक रूप से तैयार करने की जिम्मेदारी दिनेश बारी को देकर संसाधन एवं वाहन उपलब्ध कराए थे और सीकर में दिनेश बारी ने ही ठेहट की हत्या के लिए शूटरों को वाहन उपलब्ध कराया था।

शर्मा ने बताया कि बारी ने 12 जुलाई, 2022 को मुफ्त में शराब नहीं देने पर रणवीर उर्फ मामा खुड़ी, हनुमान सिंह उर्फ हणमान उर्फ प्रिंस शाश्वत, रोहित योगी, अरुण ब्राह्मण, घनश्याम चारण एवं अन्य के साथ मिलकर अपने गांव के ही ठेके पर ठेकेदार मुकेश कुमार जाखड़ पर जानलेवा हमला कर नकदी लूट ली थी।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी