By अभिनय आकाश | Oct 12, 2019
डिजिटल गवर्नेंस के क्षेत्र में दुनिया के 100 सबसे प्रभावी लोगों में केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी, संचार और कानून व न्याय मंत्री रविशंकर प्रसाद को स्थान मिला है। सूची में वे एकमात्र भारतीय हैं। पटना साहिब के सांसद को डिजिटल क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान देने की दिशा में काम करने के लिए यह सम्मान दिया गया है। लेकिन मंदी को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री के ज्ञान और अजीबोगरीब तर्क ने खूब सुर्खियां बटोरीं। उन्होंने आर्थिक मंदी को फिल्मों की कमाई से जोड़ दिया। मुंबई में पत्रकारों से बात करते हुए प्रसाद ने कहा कि देश में मोबाइल, मेट्रो और सड़कें बन रही हैं, जिससे लोगों को रोजगार मिल रहा है। उन्होंने कहा कि हमारी अर्थव्यवस्था का आधारभूत ढांचा मजबूत है और महंगाई दर नियंत्रण में हैं। साथ ही उन्होंने यह भी दावा किया कि एफडीआई सबसे ऊंचे स्तर पर है। लेकिन इन सब के बीच रविशंकर ऐसा कुछ बोल गए कि चारों तरफ इस बयान की चर्चा होने लगी। रविशंकर प्रसाद ने कहा कि तीन-तीन फिल्में करोड़ों का कारोबार कर रही हैं, तो फिर देश में मंदी कहां है। उन्होंने कहा कि 2 अक्टूबर को 3 फिल्मों ने 120 करोड़ रुपये की कमाई की। अगर स्लोडाउन है तो इतनी रकम कैसे कमाई जा रही है।