कोविड महामारी के चलते अधिकतर चीज़ें ऑनलाइन होने लगी हैं, जिसमें से पढ़ाई व ट्रेनिंग क्लासेज़ एक है। ऐसे में लावा कंपनी ने ऑनलाइन क्लासेस ले रहे स्टूडेंट्स की ई-लर्निंग को ध्यान में रखते हुए नया स्मार्ट फोन लॉन्च किया है। यह इन स्टूडेंट्स को ध्यान में रखकर ही डिज़ाइन किया गया है। खासियत की बात करें तो इसमें दमदार बैटरी के अलावा डुअल रियर कैमरा सेटअप, मीडियाटेक प्रोसेसर के साथ 4जी वोल्टई सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा फोन में इनबिल्ट ब़ॉक्स स्पीकर मौजूद है, जो क्लीयर व काफी तेज़ साउंड देता है।
तो आइये विस्तार से जानतें हैं लावा ज़ेड2 मैक्स स्मार्टफोन के फीचर्स, स्पेसिफिकेशंस, व कीमत के बारे में-
लावा ज़ेड2 मैक्स का कैमरा
लावा ज़ेड2 मैक्स के कैमरे की बात करें तो इस स्मार्टफोन में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। जिसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी एलईडी फ्लैश कैमरा शामिल है वहीं दूसरा कैमरा 2 मेगापिक्सल का दिया गया है। सेल्फी व वीडियो लवर्स के लिए इस फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है, जिसमें नॉच डिज़ाइन मौजूद है।
लावा ज़ेड2 मैक्स के फीचर्स
ऑनलाइन क्लासेज़ को बेहतर बनाने के लिए इस फोन में 7 इंच एचडी+ (720x1640 पिक्सल) की बड़ी डिस्प्ले मौजूद है। जिसका आस्पेक्ट रेशियो 20.5:9 है, 258 पीपीआई पिक्सल डेंसिटी, और गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है। डुअल-सिम (नैनो) वाला यह फोन एंड्रॉयड 10 (गो एडिशन) पर रन करता है। इस फोन में पावरफुल क्वाड कोर मीडियाटेक हीलियो प्रोसेसर शामिल है, जिसके साथ 2 जीबी डीडीआर4एक्स रैम व 32 जीबी स्टोरेज दी गई है। यूज़र चाहे तो स्टोरेज को 256 जीबी तक माइक्रो एसडी कार्ड के सपोर्ट से बढ़ा भी सकता है।
लावा ज़ेड2 मैक्स के स्पेसिफिकेशंस
लावा के इस नए स्मार्टफोन में कई कनेक्टिविटी फीचर्स मौजूद हैं, जिसमें वाई-फाई, 4जी वोल्टई, ब्लूटूथ वी5, जीपीएस, यूएसबी-टाइप सी पोर्ट और 3.5 एमएम ऑडियो जैक आदि शामिल है। इस फोन में एक्सेलेरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर और एंबियंट लाइट सेंसर दिया गया हैं। इसके अलावा इस लेटेस्ट फोन में आपको 6,000 एमएएच की दमदार बैटरी मिलती है, जो कि 3 घंटे 47 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है। फोन का डायमेंशन 174.7x78.6x9.05एमएम है और 216 ग्राम वज़न है।
लावा ज़ेड2 मैक्स की कीमत
चूंकि यह फोन लावा ज़ेड2 के अपग्रेडेड वर्ज़न के तौर पर लॉन्च किया गया है, तो इसमें सिर्फ सिंगल वैरिएंट ही उतारा गया है। इस मॉडल में आपको 2 जीबी रैम + 32 जीबी स्टोरेज मिलती है जिसकी कीमत 7,799 रुपये रखी गई है। आप इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं, जिसमें पहला है स्ट्रोक्ड ब्लू और दूसरा स्ट्रोक्ड सियान। आफको बता दें कि दोनों ही विकल्प में फोन के बैक पैनल पर कलर पैर्टन दिया गया है। लावा ज़ेड2 मैक्स फोन की सेल लावा की ऑफिशियल लावा वेबसाइट, अमेज़न, व फ्लिपकार्ट द्वारा शुरू हो गई है। साथ ही आपको कई ऑफर्स भी मिलते हैं।
- शैव्या शुक्ला