रक्षाबंधन पर साड़ी पहनने का है मन, इन एक्ट्रेसेस से लें इंस्पिरेशन

By वरूण क्वात्रा | Aug 16, 2019

राखी का मौका हो और बहनें अपने पहनावे पर गौर न करें, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। वैसे तो इस मौके पर आप बहुत कुछ पहन सकती हैं, लेकिन अगर इस बार आप साड़ी पहनने का मन बना रही हैं तो इन एक्ट्रेसेस से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। बॉलीवुड से लेकर टेलीविजन तक में ऐसी कई एक्ट्रेसेस हैं, जो साड़ी को भी बेहतरीन अंदाज में पहनती हैं। तो चलिए जानते हैं रक्षाबंधन के खास अवसर पर किस तरह पहनें साड़ी−

 

अनीता हसनंदानी

अनीता हसनंदानी टेलीविजन जगत की बेहतरीन अदाकारा मानी जाती हैं। इतना ही नहीं, अनीता का स्टाइलिंग सेंस भी जबरदस्त है। राखी के त्योहार पर आप अनीता के इस सीक्वेन स्टाइल को फॉलो कर सकती हैं। अनीता ने स्लीवलेस ब्लाउज के साथ सीक्वेन ग्रे कलर साड़ी पहनी है, जो बेहद ही खूबसूरत लग रही है। इस तरह की साड़ी किसी त्योहार या पार्टी के लिए एकदम परफेक्ट है।

 

 

तापसी पन्नू

अगर आप एक सिंपल सी साड़ी को भी स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो तापसी के इस लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। स्काई ब्लू व येलो कलर की यह साड़ी यूं तो काफी सिंपल है, लेकिन तापसी से इसे एक बेहद स्टाइलिश अंदाज में कैरी किया है। तापसी ने साड़ी को कुर्ता स्टाइल शर्ट ब्लाउज के साथ कैरी किया है। इसके साथ कमर पर उन्होंने बेल्ट लुक रखा है, जो देखने में काफी अच्छा लग रहा है।

 

 

शिल्पा शेट्टी

साड़ी की बात निकले और शिल्पा शेट्टी का नाम न आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। अगर आप राखी के मौके पर एक लाइट साड़ी लेकिन स्टाइलिश अंदाज में पहनना चाहती हैं तो शिल्पा का यह लुक आपको यकीनन पसंद आएगा। इस लुक में शिल्पा ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर की लहरिया प्रिंट साड़ी पहनी है, जिसे शिल्पा ने ब्लैक कलर के ट्यूब स्टाइल हाई नैक ब्लाउज के साथ टीमअप किया है।

 

 

काजोल

काजोल की साड़ी के प्रति दीवानगी किसी से छिपी नहीं है। अक्सर वह कई मौकों पर साड़ी पहने हुए नजर आ जाती हैं। अगर आप भी काजोल की तरह ही राखी पर कुछ स्पेशल पहनना चाहती हैं तो इस लुक को फॉलो किया जा सकता है। इस लुक में काजोल ने व्हाइट एंड रेड कलर की साड़ी पहनी है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रही है। वहीं अपने लुक को और भी खूबसूरत बनाने के लिए काजोल ने ग्रीन स्टोन नैकलेस पहना है।

 

 

जान्हवी कपूर

अगर आप यंग गर्ल हैं और राखी पर साड़ी पहनना चाहती हैं तो जान्हवी का यह लुक एकदम परफेक्ट है। इस लुक में जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की हुई रेड कलर की साड़ी पहनी है। गोल्डन बॉर्डर की इस साड़ी के साथ उन्होंने हाई नैक का ब्लाउज़ कैरी किया है। जान्हवी का यह लुक बेहद एलीगेंट व ग्रेसफुल है।

 

 

वरूण क्वात्रा

 

प्रमुख खबरें

Jammu-Kashmir के पुंछ जिले में बड़ा हादसा, खाई में गिरी सेना की गाड़ी, 5 जवानों की मौत

हाजिर हों... असदुद्दीन ओवैसी को कोर्ट ने जारी किया नोटिस, सात जनवरी को पेश होने का आदेश, जानें मामला

An Unforgettable Love Story: अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर विशेष

आरक्षण के मुद्दे का समाधान करें, अदालत पर इसे छोड़ना दुर्भाग्यपूर्ण : Mehbooba Mufti