#LatestHindiNews देश दुनिया को प्रभावित करने वाली आज की सबसे बड़ी ख़बरें 30 August 2019

By अर्चना द्विवेदी | Aug 30, 2019

अनुच्छेद 370 हटने के बाद आज पहली बार श्रीनगर जाएंगे सेना प्रमुख, घाटी में मौजूदा स्थिति का लेंगे जायजा

कश्मीर घाटी की मौजूदा स्थिति से निपटने के लिए सुरक्षा बलों की सुरक्षा स्थिति और तैयारियों की समीक्षा करने के लिए आज सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत श्रीनगर का दौरा कर रहे हैं। राज्य से अनुच्छेद 370 को निरस्त करने के बाद सेना प्रमुख की पहली यात्रा होगी। इससे पहले NSA अजीत डोभाल और केंद्र के कई वरिष्ठ अधिकारियों ने भी राज्य का दौरा किया है। आज के अपने दौरे से सेना प्रमुख राज्य की जमीनी स्तर पर सुरक्षा का जायजा लेंगे।

 

करतारपुर कॉरिडोर पर भारत-पाकिस्तान के बीच टेक्निकल कमेटी की बैठक आज

कश्मीर पर तनाव के बीच भारत और पाकिस्तान शुक्रवार को करतारपुर कॉरिडोर पर अहम बैठक करेंगे। टेक्निकल कमेटी की यह बैठक डेरा बाबा नानक में जीरो प्वाइंट पर दोनों देशों के अधिकारियों के बीच होगी। पाकिस्तान विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा कि पाकिस्तान करतारपुर साहिब गलियारे को पूरा करने और इसका उद्घाटन करने को लेकर प्रतिबद्ध है। पाकिस्तान के प्रस्ताव से भारत सहमत है और जीरो प्वाइंट पर बैठक होगी।

 

कच्छ में आतंकी अलर्ट के मद्देनजर तेज हुई पेट्रोलिंग, पुलिस और CISF टीम ने की चेकिंग

गुजरात के कच्छ में आतंकी अलर्ट को देखते हुए समुद्री पुलिस, कस्टम और सीआइएसएफ(CISF) संयुक्त पेट्रोलिंग(गश्त) कर रही है। इस दौरान तटीय इलाकों में लोगों की  गहन तलाशी ली गई। खुफिया सूत्रों से मिली जानकारी के बाद देश की सुरक्षा एजेंसियों के साथ बीएसएफ और भारतीय तटरक्षक बलों(Indian Coast Guards) को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

 

शाहजहांपुर केस में लापता लड़की को ढूंढने में जुटी UP पुलिस, 7 टीमों का गठन

पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद के खिलाफ धमकी देने और उत्पीड़न का आरोप लगाने वाली उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में लॉ कॉलेज की 23 साल की छात्रा गायब है। जब से लड़की के द्वारा स्वामी चिन्मयानंद पर आरोप लगाया गया है तभी से उसका पता नहीं चल पाया है। अब इस मामले में उत्तर प्रदेश की पुलिस ने सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है और लड़की को ढूंढने के लिए सात टीमों का गठन किया है।

 

ईडी ने भेजा कर्नाटक के पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार को समन, आज दिल्ली में पेश होने का फरमान

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कर्नाटक के पूर्व मंत्री डी के शिवकुमार को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने समन जारी किया है। उन्हें शुक्रवार को दिल्ली में पेश होने को कहा गया है। डी के शिवकुमार ने खुद इस बात की जानकारी दी है। ईडी का ये फरमान कर्नाटक उच्च न्यायालय के गुरुवार को दिए फैसले के बाद आया है। कर्नाटक हाईकोर्ट ने गुरुवार को कांग्रेस नेता डीके शिवकुमार की याचिका को खारिज कर दिया था, जिसमें मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें समन जारी किया गया था।

 

पाकिस्तान में सिख लड़की को अगवा कर किया गया धर्म परिवर्तन, परिवार ने मांगी इमरान खान से मदद

पाकिस्तान में कथित रूप से अपहरण कर जबरन धर्म परिवर्तन कराने वाले सिख लड़की के परिवार ने मामले में देश के प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद मांगी है। पाकिस्तान में गुरुद्वारा ननकाना साहिब के नजदीक एक ग्रंथी की बेटी को जबरन इस्लाम धर्म कुबूल करवा दिया गया। अब लड़की के परिवार ने पाकिस्तान ने प्रधानमंत्री इमरान खान से मदद मांगी है।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी