By अर्चना द्विवेदी | Aug 29, 2019
खेल दिवस पर पीएम मोदी ने की स्वास्थ्य क्रांति की शुरूआत, फिट इंडिया अभियान लॉन्च
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार सुबह राजधानी दिल्ली में 'फिट इंडिया अभियान' की शुरुआत की। खेल दिवस के अवसर पर इस मूवमेंट को लॉन्च किया गया है। अभियान की शुरुआत करने के बाद कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आज के दिन हमें मेजर ध्यानचंद के रूप में महान स्पोर्ट्सपर्सन मिले थे, आज देश उनको नमन कर रहा है। फिट इंडिया मूवमेंट के जरिए हेल्दी इंडिया की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बढ़ा दिया है।
PM मोदी ने दी मंत्रियों को नसीहत, अपने रिश्तेदारों की मंत्रालयों में न करें नियुक्ति
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपनी मंत्री परिषद को निर्देश दिया कि वे ऐसे दावें करें जो स्थापित हो सकें और मंत्रालयों में सलाहकारों की भूमिका में अपने रिश्तेदारों को नियुक्त नहीं करें। सूत्रों ने बताया कि केंद्रीय मंत्री परिषद की बैठक की अध्यक्षता करते हुए मोदी ने मीडिया और सार्वजनिक तौर पर गैर जरूरी टिप्पणियों का हवाला दिया और मंत्रियों से स्पष्ट तौर पर कहा कि वे केवल तथ्यों को बताएं या ऐसे दावें करें जो स्थापित हो सकें।
जेपी नड्डा का आरोप, कहा- पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं राहुल गांधी
भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी कश्मीर को लेकर पाकिस्तान की भाषा बोल रहे हैं। नड्डा महाराष्ट्र के जालना में पार्टी के चुनावपूर्व संपर्क अभियान महा जनादेश यात्रा को संबोधित कर रहे थे। इस मौके पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस भी मौजूद थे। नड्डा ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि कश्मीर पर उनके बयान का पाकिस्तान ने संयुक्त राष्ट्र में इस्तेमाल किया।
राज्यपाल ने J&K में पाबंदियों को बताया उचित , 50 हजार नौकरियों की भी घोषणा
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए एक महीना होने वाला है। कल जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा कि अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को हटाने के बाद राज्य में जनहानि रोकने के लिए प्रतिबंध जरूरी हैं। अगले तीन महीनों में राज्य में 50 हजार नौकरियां उपलब्ध होंगी और जम्मू कश्मीर में यह सबसे बड़ा भर्ती अभियान होगा। सरकार की तरफ से अब घाटी में लगाई गई पाबंदियों को हटाना शुरू हो गया है। जम्मू के कुछ क्षेत्रों में आज से मोबाइल सेवा भी बहाल हो रही है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट से स्वीकृति मिलने के बाद आज सीपीएम नेता सीताराम येचुरी श्रीनगर का दौरा करेंगे। इसके अलावा रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह भी आज लद्दाख में हैं और उन्होंने किसान-जवान विज्ञान मेले का उद्घाटन किया।
फरीदाबाद-पलवल के बीच तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी में लगी भीषण आग
हरियाणा में फरीदाबाद-पलवल के बीच गुरुवार सुबह तेलंगाना एक्सप्रेस की बोगी में भीषण आग लग गई। रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स (आरपीएफ) और दमकल विभाग के कर्मचारी आग पर काबू पाने का प्रयास कर रहे हैं। उत्तर रेलवे के सीपीआरओ ने कहा कि गुरुवार सुबह 7.43 बजे तेलंगाना एक्सप्रेस के ब्रेक बाइंडिंग में आग लग गई लेकिन इस घटना में सभी यात्री सुरक्षित हैं।