अमेरिका चुनाव: राष्ट्रपति पद के लिए हुई अंतिम बहस, एक-दूसरे पर जमकर बरसे ट्रंप और बाइडेन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 23, 2020

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और डेमोक्रेटिक पार्टी के उनके प्रतिद्वंद्वी जो बाइडेन के बीच राष्ट्रपति पद के चुनाव के लिए शुक्रवार को अंतिम आधिकारिक बहस (प्रेसिडेंशियल डिबेट) हुई। अमेरिका में तीन नवम्बर को राष्ट्रपति चुनाव होने हैं। ऑनलाइन बहस करने से ट्रम्प के इनकार करने के बाद 15 अक्टूबर को होने वाली दूसरी बहस को रद्द कर दिया गया था। ट्रंप के कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण बाइडेन आमने-सामने बहस करने को लिए चिंतित थे। इससे पहले, दोनों नेताओं के बीच पिछले महीने हुई पहली बहस काफी गर्मागर्म रही थी, जिसमें कोविड-19, नस्ली भेदभाव, अर्थव्यवस्था और जलवायु परिवर्तन जैसे मुद्दे उठाए गए थे। 

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन की पार्टी को मिल रहे धमकी भरे ई-मेल! कहा- ट्रंप को करो वोट नहीं तो देख लिया जाएगा 

तीसरी बहस के दौरान ट्रंप ने कोविड-19 का टीका ‘‘तैयार’’ होने का दावा किया और कहा कि ‘‘कुछ सप्ताह’’ में इसकी घोषणा की जाएगी। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ हमारे पास टीका है, जो आने वाला है... तैयार है। इसकी कुछ सप्ताह में घोषणा की जाएगी और इसे वितरित किया जाएगा।’’ ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने वैश्विक महामारी से निपटने की दिशा में अच्छा काम किया है और देश को उसके साथ रहने की आदत डालनी होगा। 

इसे भी पढ़ें: जो बाइडेन के पक्ष में अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति ओबामा, वोटर्स से की ट्रंप को हराने की अपील 

इस पर बाइडेन ने कहा कि ट्रंप के पास कोई योजना नहीं है। उन्होंने कहा, ‘‘वह (ट्रम्प) हमेशा कहते हैं कि लोग इसके साथ जीना सीख रहे हैं। लोग इसके साथ मरना सीख रहे हैं।’’ बाइडेन ने कहा, ‘‘मैं इससे निपटूंगा। मैं यह सुनिश्चित करूंगा कि हमारे पास इसके लिए कोई योजना हो।’’ अमेरिकी विश्वविद्यालय ‘जॉन हॉपकिन्स’ के अनुसार अमेरिका में कोविड-19 के 80 लाख से अधिक मामले सामने आए हैं और 2,23,000 लोगों की इससे मौत हुई है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी