सुनंदा पुष्कर की मौत मामले में एसआईटी रिपोर्ट का अंतिम मसौदा तैयार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस सांसद शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत से संबंधित मामले में विशेष जांच दल ने आज उच्चतम न्यायालय को सूचित किया कि पेशेवर और वैज्ञानिक तरीके से जांच के बाद अब उसकी अंतिम रिपोर्ट का मसौदा तैयार हो गया है। दिल्ली पुलिस ने शीर्ष अदालत में दायर अपने हलफनामे में कहा है कि अंतिम रिपोर्ट का मसौदा तैयार करके दिल्ली सरकार के अभियोजना विभाग के पास कानूनी दृष्टि से छानबीन के लिये भेजा गया है और वह इसके बाद इसे संबंधित अदालत में दाखिल किया जायेगा। 

 

सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी , 2014 को दिल्ली के एक पांच सितारा होटल के सुइट में रहस्यमय परिस्थितियों में मृत मिली थीं। शीर्ष अदालत ने न्यायालय की निगरानी वाले विशेष जांच दल से पुष्कर की मृत्यु के मामले की जांच के लिये भाजपा नेता सुब्रमणियन स्वामी की याचिका पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा था। स्वामी ने पुष्कर की मृत्यु के मामले की न्यायालय की निगरानी वाले विशेष जांच दल से जांच के लिये दायर याचिका दिल्ली उच्च न्यायालय द्वारा पिछले साल 26 अक्तूबर को खारिज करने के फैसले को शीर्ष अदालत में चुनौती दे रखी है। 

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी