जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा में मुठभेड़ के दौरान लश्कर आतंकी ढेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 13, 2022

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर के बांदीपोरा जिले में शुक्रवार को सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी को मार गिराया।इस आतंकी ने हाल ही में कश्मीर में घुसपैठ की थी।पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि आतंवादियों की मौजूदगी की सूचना के बाद सुरक्षा बलों ने उत्तरी कश्मीर में बांदीपोरा के बरार में घेराबंदी कर तलाशी अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि छुपे हुए आतंकियों द्वारा सुरक्षा बलों पर गोलीबारी के बाद तलाशी अभियान मुठभेड़ में बदल गया और जवानों ने जवाबी कार्रवाई की।

इसे भी पढ़ें: मुंबई इंडियन्स के खिलाड़ी और स्टाफ हो गये CSK के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के फैन, हार के बाद भी जीता दिल

अधिकारी ने बताया कि दोनों ओर से हुई गोलीबारी में एक आतंकवादी मारा गया। उन्होंने कहा कि मारे गए आतंकवादी की शिनाख्त कराई जा रही है। इससे पहले दिन में कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) विजय कुमार ने कहा था कि बरार में घेरे गए आतंकी पाकिस्तानी हैं और लश्कर ए तैयबा से जुड़े हैं। इन्होंने हाल ही में कश्मीर में घुसपैठ की थी। ये आतंकी बुधवार को शालिंदर वन क्षेत्र में हुई मुठभेड़ में बच निकलने में कामयाब हो गए थे।

प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत