गगनगिर हमले में संलिप्त लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी को श्रीनगर में मार गिराया गया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2024

श्रीनगर/जम्मू । जम्मू कश्मीर के गगनगिर में इस साल अक्टूबर में एक सुरंग निर्माण स्थल पर हुए हमले में कथित तौर पर संलिप्त लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकवादी दाचीगाम वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मारा गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर कार्रवाई करते हुए सुरक्षा बलों ने सोमवार रात दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में घेराबंदी कर तलाश अभियान शुरू किया। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान उस समय मुठभेड़ में तब्दील हो गया जब आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर गोलीबारी शुरू कर दी।


उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने मंगलवार सुबह जवाबी कार्रवाई की जिसमें एक आतंकवादी मारा गया जिसकी पहचान जुनैद अहमद भट के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि लश्कर-ए-तैयबा का आतंकवादी भट गांदरबल के गगनगिर इलाके में एक सुरंग निर्माण स्थल के पास 20 अक्टूबर को हुए हमले में कथित संलिप्तता के लिए वांछित था। हमले में एक स्थानीय डॉक्टर और छह प्रवासी मजदूर मारे गए थे।


कश्मीर जोन पुलिस ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ऑपरेशन दाचीगाम: अभियान में एक आतंकवादी मारा गया और उसकी पहचान जुनैद अहमद भट (लश्कर ए तैयबा) के रूप में हुई है। यह आतंकवादी गगनगिर में नागरिकों की हत्या और कई अन्य आतंकी हमलों में शामिल था।’’ पुलिस ने बताया कि दाचीगाम के ऊपरी इलाकों में तलाश एवं घेराबंदी अभियान जारी है। दाचीगाम शहर के बाहरी इलाके में स्थित एक राष्ट्रीय उद्यान है। यह लगभग 141 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र में फैला हुआ है।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी