भारत के बाहर आंबेडकर की सबसे बड़ी प्रतिमा का 14 अक्टूबर को अमेरिका में किया जाएगा उद्धाटन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 03, 2023

भारतीय संविधान के प्रमुख वास्तुकार डॉ. बी आर आंबेडकर की भारत के बाहर ‘‘सबसे बड़ी’’ प्रतिमा का अमेरिका के मैरीलैंड में 14 अक्टूबर को उद्घाटन किया जाएगा। उन्नीस फुट की इस प्रतिमा को ‘स्टैच्यू ऑफ इक्वेलिटी’ (समानता की प्रतिमा) नाम दिया गया है, जिसे प्रसिद्ध कलाकार एवं मूर्तिकार राम सुतार ने बनाया है।

सुतार ने ही गुजरात के अहमदाबाद में स्थापित सरदार पटेल की प्रतिमा बनाई थी। आंबेडकर की प्रतिमा मैरीलैंड के एकोकीक शहर में 13 एकड़ भूमि पर बनाए जा रहे ‘आंबेडकर अंतरराष्ट्रीय केंद्र’ (एआईसी) का हिस्सा है।

एआईसी ने कहा, ‘‘यह भारत के बाहर बाबासाहेब की सबसे बड़ी प्रतिमा है और इसे इस केंद्र में बनाए जा रहे आंबेडकर स्मारक के एक हिस्से के रूप में स्थापित किया जा रहा है।’’

उसने कहा, ‘‘इस कार्यक्रम में अमेरिका और दुनिया के अन्य हिस्सों से आंबेडकरवादी आंदोलन के प्रतिनिधियों और उनके अनुयायियों के बड़ी संख्या में शामिल होने की उम्मीद है।’’

एआईसी ने बताया कि यह स्मारक बाबासाहेब के संदेशों एवं शिक्षाओं का प्रसार करेगा और समानता तथा मानवाधिकारों के प्रतीक को प्रदर्शित करेगा। प्रतिमा का अनावरण 14 अक्टूबर को होगा, जिसमें विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों के शामिल होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

हर राज्य में लेकर आएंगे, राज्यसभा में खड़े होकर UCC पर अमित शाह ने किया बड़ा ऐलान

बीजेपी ने सबकी सरकारें गिरा दीं, संजय सिंह बोले- 3 घंटे के लिए ED-CBI दे दो, सबको जेल भेज दूंगा, नड्डा ने कहा- दिल्ली में भी...

विजय हजारे ट्रॉफी से ड्रॉप होने पर टूट गए पृथ्वी शॉ, सोशल मीडिया पर अपना दुख व्यक्त किया

बेटी के जन्म के बाद एक्टिंग छोड़ने वाली थी Nicole Kidman, मां की सलाह से बच गया करियर