जम्मू-कश्मीर के पुंछ में नियंत्रण रेखा के पास जंगल में लगी आग से बारूदी सुरंग में विस्फोट

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 21, 2024

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास बुधवार को जंगल में लगी आग के बाद करीब आधा दर्जन बारूदी सुरंगों में विस्फोट हो गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

बताया जाता है कि ये सुरंग घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली का हिस्सा थीं। अधिकारियों ने बताया कि जंगल में लगी आग अपराह्न में सीमा पार से शुरू हुई और मेंढर उप मंडल के कृष्णा घाटी सेक्टर के इलाकों में फैल गई।

उन्होंने बताया कि आग लगने के उपरांत बारूदी सुरंगें सक्रिय हो जाने से पिछले कुछ घंटों में नियमित अंतराल पर लगभग छह विस्फोट सुने गए, लेकिन किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

अधिकारियों ने बताया कि आग पर काबू पाने के प्रयास जारी हैं, आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है। उन्होंने बताया कि सीमा पार से घुसपैठ रोधी बाधा प्रणाली को नुकसान पहुंचाने के प्रयास की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता। अधिकारियों ने बताया कि आतंकवादियों की घुसपैठ की कोशिश को विफल करने के लिए सेना सतर्क है।

प्रमुख खबरें

लूटे गए हथियारों की बरामदगी के लिए पूरे मणिपुर में AFSPA लागू किया जाए: कुकी विधायकों का समूह

10 हजार रुपये से कम में मिल रहा यह स्मार्ट फोन, 108MP कैमरा के साथ गजब के फीचर्स

अंतरराष्ट्रीय न्यायालय ने नेतन्याहू और हमास अधिकारियों के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया

जीत के साथ ‘मिशन लॉस एंजिलिस 2028’ का आगाज किया भारतीय महिला हॉकी टीम ने