नीतीश की विकास समीक्षा यात्रा एक घोटाला, जांच होनी चाहिए: लालू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 16, 2017

पटना। राजद प्रमुख लालू प्रसाद ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर उनकी विकास समीक्षा यात्रा को लेकर हमला बोला और कहा कि यह एक ‘‘घोटाला’’ है जिसमें सरकारी खजाने से करोड़ों रूपये छवि निर्माण पर खर्च किये जा रहे हैं। प्रसाद ने दावा किया कि यात्रा में शामिल प्रत्येक जिले के लिए 10 करोड़ रूपये सरकारी खजाने से खर्च किये जा रहे हैं। यद्यपि राज्य की सत्ताधारी जदयू ने आरोप को राजद प्रमुख लालू प्रसाद की ‘‘हताशा’’ बताते हुए खारिज कर दिया जो भ्रष्टाचार के कई मामलों में सुनवायी का सामना कर रहे हैं और एक मामले में दोषी ठहराये जा चुके हैं।

प्रसाद ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए ग्रामीण महिलाओं को रोजगार मुहैया कराने की राज्य सरकार की परियोजना ‘जीविका’ के एक अधिकारी की ओर से जारी एक कथित आदेश की प्रतियां वितरित की। प्रसाद ने दावा किया कि आदेश के तहत ‘‘विकास समीक्षा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री की प्रत्येक सभा में चार हजार महिलाएं हिस्सा लेंगी और उनमें से प्रत्येक को यात्रा भत्ता के अलावा 75 रूपये का भुगतान किया जाएगा।’’ प्रसाद के साथ राजद के वरिष्ठ नेता शिवानंद तिवारी भी थे। प्रसाद ने दावा किया, ‘‘यह खर्च सभाओं आदि की सुरक्षा, अधिकारियों को भत्ते, सभाओं की व्यवस्थाओं पर व्यय के अलावा है।’’

उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘यह विकास समीक्षा यात्रा घोटाला बन रहा है। मुख्यमंत्री की समीक्षा यात्रा के दौरान प्रत्येक जिले में कम से कम 10 करोड़ रूपये खर्च किये जा रहे हैं।’’प्रसाद ने कहा, ‘‘यदि यात्रा इतनी ही जरूरी थी तो मुख्यमंत्री को अपने साथ केवल सुरक्षा कर्मियों को ले जाना चाहिए था।’’ उन्होंने आश्चर्य जताया कि समीक्षा बैठकें राज्य की राजधानी से दूर जिलों में क्यों हो रही हैं। प्रसाद ने कहा कि राहुल गांधी के कांग्रेस अध्यक्ष बनने से ‘‘महागठबंधन मजबूत होगा।'

प्रमुख खबरें

BMC elections: संजय राउत ने कहा, शिवसेना (UBT) BMC चुनाव में अकेले उतर सकती है

New Husband Rights | विवाह संस्कार है कारोबार नहीं...पत्नी के गुजारा भत्ते पर सुप्रीम फैसला

Christmas 2024: क्रिसमस को शानदार बनाने के लिए घूम आएं गुरुग्राम की इन 3 जगहों पर, आएगा मजा

Allu Arjun की जमानत के बाद उनसे मिलने गये कई सितारे, तेलंगाना के CM Revanth Reddy ने टॉलीवुड पर साधा निशाना,पूछा- क्या उनका हाथ या पैर टूट गया?