Bihar: नीतीश पर लिखे किताब का लालू ने किया विमोचन, बोले- लोकतंत्र पर हमला हो रहा, मोदी सब कुछ तोड़ रहे

By अंकित सिंह | Jul 03, 2023

बिहार में महागठबंधन की सरकार है। राजद और जदयू एक साथ मिलकर सरकार चला रहे हैं। हालांकि, एक वक्त था जब दोनों एक दूसरे पर जमकर हमलावर रहे थे। इन सबके बीच बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर लिखी एक पुस्तक का विमोचन राजद सुप्रीमो और पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव ने की। कार्यक्रम पटना में था। इस दौरान लालू यादव ने केंद्र के मोदी सरकार पर जबरदस्त तरीके से निशाना साधा। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि लोकतंत्र पर हमले हो रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सब कुछ लूट रहे हैं तोड़ रहे हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: लालू परिवार की बढ़ी मुश्किलें, नौकरी के बदले जमीन घोटाले में CBI ने दाखिल की चार्जशीट, तेजस्वी का भी नाम


लालू यादव का यह बयान ऐसे दिनों में आया है जब उनके खिलाफ सीबीआई ने एक चार्जशीट दायर की है। लालू यादव ने विपक्षी एकता पर भी बात की। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों में देखा कि कैसे हमने बिहार में एक बड़ी बैठक के थे। इसमें शामिल होने के लिए महाराष्ट्र से एक बड़े नेता बिहार आए थे। हम सभी ने प्रधानमंत्री मोदी को हराने के लिए समर्थन जुटाने के लिए बुलाया था। उन्होंने कहा कि हम सभी को मिलकर मोदी को हराना है।

प्रमुख खबरें

Hair Growth Toner: प्याज के छिलकों से घर पर बनाएं हेयर ग्रोथ टोनर, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

Vivo x200 Series इस दिन हो रहा है लॉन्च, 32GB रैम के अलावा जानें पूरी डिटेल्स

Kuber Temples: भारत के इन फेमस कुबेर मंदिरों में एक बार जरूर कर आएं दर्शन, धन संबंधी कभी नहीं होगी दिक्कत

Latur Rural विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने किया दशकों तक राज, बीजेपी को इस चुनाव में अपनी जीत का भरोसा