नीतीश गलती कर रहे हैं, हम विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगेः लालू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 23, 2017

राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद ने कहा है कि उनके सहयोगी जदयू द्वारा राजग के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी रामनाथ कोविंद का समर्थन करने का निर्णय 'एक गलत निर्णय' है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनका समर्थन कर 'ऐतिहासिक भूल' कर रहे हैं। राजद बिहार में नीतीश कुमार की जदयू और कांग्रेस के साथ गठबंधन सरकार में शामिल है। राजद सुप्रीमो ने कहा कि वह नीतीश कुमार से मामले में पुनर्विचार करने के लिए कहेंगे लेकिन इससे राज्य सरकार को कोई खतरा नहीं है और जदयू के इस निर्णय के बावजूद गठबंधन जारी रहेगा।

उन्होंने गुरुवार को इस मामले पर सवालों का जवाब देते हुए कहा, 'हमने अपील की है और शुक्रवार को उनसे एक इफ्तार पार्टी में मुलाकात होगी जहां उनसे निर्णय की समीक्षा करने के लिए कहूंगा। मैं उनसे ऐतिहासिक गलती नहीं करने के लिए कहूंगा क्योंकि भाजपा उम्मीदवार को समर्थन करने का उनका निर्णय गलत है।' यह पूछने पर कि क्या कुमार ने विपक्ष की एकता के साथ छल किया है तो उन्होंने कहा, 'कोई छल हुआ है या नहीं यह नीतीश कुमार ही बेहतर जानते हैं। बिहार में हमारी सरकार चलती रहेगी।' उन्होंने कहा कि विपक्ष नीतीश से अपील करेगा कि इस पर पुनर्विचार करें। उन्होंने कहा, 'हम वहां सरकार को कोई खतरा पैदा नहीं होने देंगे।' लालू प्रसाद ने कहा कि कोविंद के खिलाफ उनकी 'विचारधारा की लड़ाई' है। उन्होंने कहा, 'वह आरएसएस के कट्टर समर्थक हैं और अगर कांग्रेस ने भी हमसे उनका समर्थन करने को कहा होता तो हम इसका विरोध करते।'

 

राजद सुप्रीमो ने कहा कि विपक्ष की उम्मीदवार मीरा कुमार बिहार की बेटी हैं और पूर्व उपप्रधानमंत्री जगजीवन राम की बेटी हैं। उन्होंने कहा कि मीरा विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगी। उन्होंने कहा, 'लालू यादव विचारधारा पर कभी समझौता नहीं करेगा। आज हमने बिहार की बेटी और महान दलित नेता जगजीवन राम की बेटी पर निर्णय किया है। हम विचारधारा की लड़ाई लड़ेंगे।' लालू ने कहा कि नीतीश कुमार के जदयू ने राजग प्रत्याशी के विरोध में संयुक्त विपक्षी उम्मीदवार की चर्चा शुरू की थी। लालू ने कहा कि नीतीश कुमार ने कहा था कि वह कोविंद का समर्थन इसलिए कर रहे हैं कि वह 'अच्छे राज्यपाल और अच्छे व्यक्ति' हैं। उन्होंने कहा, 'किसी व्यक्ति की अच्छाई पर निर्णय नहीं किया जाता है बल्कि विचारधारा पर निर्णय किया जाता है। हम अपनी विचारधारा से कोई समझौता नहीं करेंगे।' 

 

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी