पंजाब में मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों के वाहन से लालबत्ती हटाए गए

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 19, 2017

चंडीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री एवं मंत्रियों की गाड़ियों पर से लालबत्ती हटा ली गयी है क्योंकि अमरिंदर सिंह सरकार ने सरकारी वाहनों पर उसके उपयोग पर रोक लगाने का फैसला किया है। एक सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि कांग्रेस सरकार द्वारा इसके इस्तेमाल पर रोक लगाने का निर्णय करने के शीघ्र बाद अधिसूचना का इंतजार किए बगैर ही मुख्यमंत्री एवं मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों की गाड़ियों से लालबत्ती हटा ली गयी है।

 

इसके अलावा, अमरिंदर सिंह मंत्रिमंडल ने कांग्रेस के विधानसभा चुनाव घोषणापत्र के अनुसार वीआईपी संस्कृति छोड़ने के सरकार के कदम के तहत दो सालों तक मंत्रियों की विदेश यात्राओं, सरकारी खर्च पर स्वागत समारोहों के आयोजन पर रोक लगाने का भी फैसला किया गया। प्रवक्ता ने बताया कि घोषणापत्र के अनुसार मुख्यमंत्री एवं कैबिनेट मंत्रियों को छूट दी गयी है कि लेकिन उन्होंने अपने आप को इस फैसले के दायरे में लाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि यह कदम चर्चा का विषय रही कि वीआईपी संस्कृति की व्यवस्था को स्वच्छ बनाने के सरकार के प्रयास के तहत उठाया गया है क्योंकि वीआईपी संस्कृति से सालों से सरकारी खजाने से धन का अपव्यय होता है। राज्य सरकार को पिछली शिअद-भाजपा सरकार से विरासत में रिणग्रस्तता मिली है। अमरिंदर सिह मंत्रिमंडल ने शनिवार को 120 निर्णय लिए थे।

प्रमुख खबरें

इजराइल ने अपना हिसाब चुकता कर लिया, लेकिन युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है: प्रधानमंत्री नेतन्याहू

अमेरिका: बाइडन और हैरिस ने सिनवार की मौत को गाजा में युद्ध समाप्ति के लिए मौका बताया

एलडीएफ ने वायनाड लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वरिष्ठ भाकपा नेता मोकेरी को मैदान में उतारा

राजग राष्ट्रीय प्रगति को आगे बढ़ाने, गरीबों को सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध: मोदी