By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 30, 2023
कौशांबी जिले के करारी थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम एक निर्माणाधीन भवन की दीवार गिरने से एक मजदूर की मौत हो गयी। पुलिस ने यह जानकारी दी। मंझनपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) अभिषेक कुमार ने बताया कि करारी नगर पंचायत के नेता नगर मोहल्ले में एक निर्माणाधीन मकान की नवनिर्मित दीवार आज शाम लगभग पांच बजे अचानक गिर गयी, जिसमें दबकर वहां काम कर रहा लहना गांव निवासी मजदूर राम भवन (45) गंभीर रूप से घायल हो गया।
उन्होंने बताया कि उसे नजदीक के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीओ ने बताया कि मृतक के परिजन मुआवजे की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन कर रहे थे तथा उन्हें समझा बुझा कर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले में मृतक के परिजनों की तहरीर मिलने पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।