इटावा में सरकारी स्कूल की बीम गिरने से मजदूर की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 28, 2023

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले के सहसों थाना क्षेत्र में एक सरकारी स्कूल की क्षतिग्रस्त इमारत को ढहाते समय एक बीम के टूटकर गिर जाने से एक युवा मजदूर की मौत हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

सहसों थाना प्रभारी विष्णुकांत ने बताया कि जाजे पुरा गांव में स्थित कंपोजिट परिषदीय विद्यालय की क्षतिग्रस्त इमारत को गिराने का ठेका दिए जाने के बाद उसे तोड़ने का कार्य चल रहा था।

विष्णुकांत के मुताबिक, इस दौरान मजदूरी पर लगे पिता और पुत्र शुक्रवार शाम को जब इमारत तोड़ रहे थे, तभी अचानक बीम टूटकर हिमांशु उर्फ सूरज (22) के ऊपर गिर गई, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हालांकि, घटना में सूरज का पिता जयवीर बाल-बाल बच गया। थाना प्रभारी के अनुसार, हादसे की जानकारी मिलने पर क्षेत्र के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) विजय शंकर ने तहसीलदार के साथ मौके पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त की। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सूरज के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा