Laapataa Ladies के एक्टर Sparsh Srivastava और Pratibha Ranta ने डेटिंग की अफवाहों पर दी प्रतिक्रिया, जानिए क्या कहा

By रेनू तिवारी | Jun 06, 2024

बॉलीवुड स्टार्स की लव लाइफ में फैन्स की काफी दिलचस्पी होती है। हर कोई अपने पसंदीदा स्टार्स के प्यार, अफेयर और ब्रेकअप की कहानियों के बारे में जानना चाहता है। इन दिनों किरण राव द्वारा निर्देशित 'लापता लेडीज' की 'जया' और 'दीपक' यानी प्रतिभा रांता और स्पर्श श्रीवास्तव को लेकर ऐसी ही खबरें आ रही हैं। कहा जा रहा है कि दोनों को-स्टार्स एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए हैं। और अब प्रतिभा और स्पर्श अपने रिश्ते की सच्चाई दुनिया के सामने लाने के लिए आगे आए हैं।


जानिए एक्टर्स ने क्या कहा

हाल ही में एक्टर्स को नेटफ्लिक्स इंडिया के ऑफिस में देखा गया, जहां उन्होंने कई सवालों के जवाब दिए। डेटिंग को लेकर पूछे जा रहे सवालों का जवाब देते हुए प्रतिभा रांता ने कहा, 'क्या हम डेटिंग कर रहे हैं? नहीं... बिल्कुल नहीं।' प्रतिभा की बात को आगे बढ़ाते हुए स्पर्श ने कहा, 'यार, एक लड़का और लड़की सिर्फ दोस्त ही हो सकते हैं।' इसके बाद स्पर्श और प्रतिभा ने अपने हाथों से दिल बनाने की कोशिश की, लेकिन दोनों इस कोशिश में बुरी तरह विफल रहीं। वहीं स्पर्श से एक फैन ने पूछा, क्या आपकी जिंदगी में भी कोई लापता लेडीज है? इसके जवाब में स्पर्श ने कहा, 'हां, बहुत सारी लापता लेडीज हैं। अब मेरे लिए यह बहुत जरूरी है कि मेरी जिंदगी में कोई नई लेडी आए।'


फिल्म के बारे में

लापता लेडीज की कहानी दो शादीशुदा लड़कियों के इर्द-गिर्द घूमती है, जिनके अपने-अपने सपने हैं। एक पढ़ना चाहती है, जबकि दूसरी अपने पति और परिवार के साथ रहने का सपना देखती है। लेकिन, शादी के बाद दोनों की अदला-बदली एक मजेदार घटना में हो जाती है। इस अदला-बदली की वजह घूंघट की प्रथा है। इसके बाद फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे लापता होने के बाद दोनों लड़कियां अपनी जिंदगी का मकसद तलाश पाती हैं। बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन करने के बाद अब लापता लेडीज नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है।


प्रमुख खबरें

PM Narendra Modi कुवैती नेतृत्व के साथ वार्ता की, कई क्षेत्रों में सहयोग पर चर्चा हुई

Shubhra Ranjan IAS Study पर CCPA ने लगाया 2 लाख का जुर्माना, भ्रामक विज्ञापन प्रकाशित करने है आरोप

मुंबई कॉन्सर्ट में विक्की कौशल Karan Aujla की तारीफों के पुल बांध दिए, भावुक हुए औजला

गाजा में इजरायली हमलों में 20 लोगों की मौत