हॉलीवुड फिल्म की हूबहू कॉपी पेस्ट है लाल सिंह चड्ढा, आमिर खान हुए जमकर ट्रोल; लोगों ने कहा- हम पागल नजर आते हैं क्या?

By निधि अविनाश | May 30, 2022

IPL 2022 के फिनाले में बॉलीवुड की मोस्ट अवेटेड फिल्म लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर रिलीज किया गया। आमिर खान और करीना कपूर खान इस मूली में मेन लीड के तौर पर साथ नजर आएंगे। यह फिल्म इस साल की शुरुआत में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब यह इस साल अगस्त में रिलीज होगी।सालों के लंबे इंतजार के बाद, आमिर खान की फिल्म की आखिरकार एक झलक देखने को मिली। जैसे ही ट्रेलर को ऑनलाइन पोस्ट किया गया, वैसे ही फैंस और आलोचकों ने मिली-जुली प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया।

इसे भी पढ़ें: Laal Singh Chaddha Trailer | लोग विश्वास नहीं करते लेकिन जिंदगी में चमत्कार होते हैं! ऐसी ही कहानी लेकर आये है आमिर खान

जानकारी के लिए बता दें कि यह फिल्म टॉम हैंक्स अभिनीत हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गंप का आधिकारिक हिंदी एडेप्टेशन है। आमिर खान अभिनीत इस फिल्म का निर्देशन अद्वैत चंदन ने किया है। आपको बता दें कि इस समय लाल सिंह चड्ढा ट्विटर पर काफी ट्रेंड कर रहा है लेकिन इसका कारण जान आप भी हैरान हो जाएंगे। आलोचक आमिर खान की फिल्म का ट्रेलर देख खरी-खोटी सुना रहे है। यहां तक की अक्षय कुमार के कुछ प्रशंसकों ने भी सुपरस्टार आमिर खान को उनके कॉपी-पेस्ट काम को लेकर हमला किया है। ट्रेलर के बारे में ट्वीट करते हुए एक यूजर ने लिखा, "फॉरेस्ट गंप" में थोड़ा "धूम 3" मिला, स्वदानसर "पीके स्टोरी लाइन एंड एक्टिंग" ये लो जी "#लालसिंह चड्डा" बनकर तैयार है। #आमिर ख़ान भाई हम लोग चु*** नज़र आते हैं ??”

जबकि एक अन्य ने यूजर ने फिल्म सूपरहिट करने के कुछ लक्षण ही शेयर कर दिए है। एक नेटिजन ने ट्विट किया, “मैं प्रार्थना कर रहा हूं कि टॉम हैंक्स को लाल सिंह चड्ढा का ट्रेलर देखने को न मिले। फॉरेस्ट गम्प का किरदार की इतनी गन्दी दूरदशा देख कर टोम भाई आत्महत्या कर लेंगे। ओवरएक्टिंग की भी एक लिमिट होती है पर आमिर द परफेक्शनिस्ट की कोई लिमिट नहीं।नीचे देखें कुछ ट्वीट :

प्रमुख खबरें

दुधमुंही बच्ची के साथ दुष्कर्म के दोषी को 20 वर्ष कठोर कारावास

कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्का हिमपात

बुलडोजर न्याय पर सुप्रीम रोक के श्वेत और स्याह पक्ष को ऐसे समझिए

Maharashtra में राहुल गांधी का दावा, गौतम अडानी को धारावी की जमीन देने के लिए BJP ने गिराई थी MVA की सरकार