पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि गीता जयंती को एक छोटे से स्तर पर मनाया जाता था लेकिन भाजपा सरकार बनने के बाद वर्ष 2016 से इस महोत्सव को अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव का एक बड़ा स्वरूप दिया गया। इस बार छठा अंतर्राष्टï्रीय गीता महोत्सव मनाया जा रहा है। इस महोत्सव के साथ करीब 10 देशों के लोग जुड़े हुए हैं। इस महोत्सव में सरस और शिल्प मेला 19 दिसम्बर तक लगेगा और मुख्य मंचीय कार्यक्रम 9 से 14 दिसम्बर तक चलेंगे।