चीता परियोजना की दूसरी वर्षगांठ पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान कार्यक्रमों का आयोजन करेगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 16, 2024

चीता परियोजना की दूसरी वर्षगांठ पर कूनो राष्ट्रीय उद्यान 17 सितंबर को एक वन्यजीव अस्पताल के उद्घाटन सहित कई कार्यक्रम आयोजित करेगा। यह परियोजना वर्ष 2022 में शुरू की गई थी, जिसके बाद से अब तक आठ वयस्क चीतों और पांच शावकों की मौत हो चुकी है।

कूनो राष्ट्रीय उद्यान प्रबंधन ने रविवार को चीतों और शावकों का एक वीडियो जारी किया। महत्वाकांक्षी चीता परियोजना के तहत, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 17 सितंबर 2022 को अपने जन्मदिन के अवसर पर उद्यान में आठ नामीबियाई चीतों को बाड़े में छोड़ा था, जिनमें पांच मादा और तीन नर चीते शामिल थे।

फरवरी 2023 में दक्षिण अफ्रीका से 12 चीतों को लाया गया था। राज्य के वन मंत्री रामनिवास रावत राष्ट्रीय उद्यान में विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे, जिनमें चीतों के लिए एक वन्यजीव अस्पताल का उद्घाटन भी शामिल है।

उद्यान के एक अधिकारी ने बताया कि वन मंत्री चीतों के बाड़ों का दौरा करेंगे और पालपुर में चीतों के लिए एक वन्यजीव अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। उन्होंने कहा कि मंत्री उद्यान के आसपास के गांवों में रह रहे लोगों से मिलने के अलावा, ‘चीता मित्र’ से बातचीत करेंगे और परियोजना पर वार्षिक रिपोर्ट एवं वृत्तचित्र जारी करेंगे। उद्यान ने दो साल में भारत में जन्मे आठ वयस्क चीतों और पांच शावकों को खो दिया।

प्रमुख खबरें

यहां आने में 4 घंटे लगते हैं, लेकिन किसी प्रधानमंत्री को यहां आने में 4 दशक लग गए, कुवैत में प्रवासी भारतीयों से बोले पीएम मोदी

चुनाव नियमों में सरकार ने किया बदलाव, इलेक्ट्रॉनिक रिकॉर्ड के सार्वजनिक निरीक्षण पर प्रतिबंध

BSNL ने OTTplay के साथ की साझेदारी, अब मुफ्त में मिलेंगे 300 से ज्यादा टीवी चैनल्स

नक्सलियों के 40 संगठनों के नामों का खुलासा किया जाये: Yogendra Yadav ने फडणवीस के बयान पर कहा