By रेनू तिवारी | Dec 03, 2024
'कुंडली भाग्य की प्रीता उर्फ श्रद्धा आर्या ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अभिनेत्री ने कहा कि एक बेटे और एक बेटी के आने से उनका परिवार अब पूरा हो गया है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो के जरिए अपने बच्चों के आने की खुशखबरी साझा की। पोस्ट में वह दोनों बच्चों को गोद में लिए बैठी नजर आ रही हैं।
बता दें कि इस जोड़े ने साल 2021 में शादी की थी श्रद्धा आर्या ने साल 2021 में मुंबई में राहुल नागल से शादी की थी। उन्होंने इसी साल 15 सितंबर को अपनी प्रेग्नेंसी की घोषणा की थी। प्रेग्नेंसी के दौरान एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर फैन्स के साथ तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती थीं। अब बच्चों के जन्म के बाद कई टीवी सेलेब्स ने कपल को बधाई दी है।
प्रीता के किरदार से श्रद्धा ने जीता दिल
श्रद्धा आर्या ने भले ही कई शोज में काम किया हो, लेकिन पिछले कुछ सालों में उन्हें कुंडली भाग्य में निभाए गए किरदार से पहचान मिली है। दर्शकों के बीच उनका प्रीता का किरदार काफी मशहूर हुआ था। एक्ट्रेस ने करीब 7 सालों तक प्रीता के तौर पर लोगों के दिलों पर राज किया है। हालांकि, बीते दिनों उन्होंने शो छोड़ दिया और इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट भी शेयर किया था। अब उन्होंने नई जिंदगी की शुरुआत कर दी है। उनके घर में दोहरी खुशी आई है, जिसे लेकर एक्ट्रेस काफी समय से उत्साहित थीं। एक मजेदार किस्से में श्रद्धा आर्या ने मीडिया को बताया कि उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में सुबह 6 बजे पता चला।
इसके बाद एक्ट्रेस ने अपने पति राहुल को फोन किया। उस वक्त वह मीटिंग में बिजी थे, जिसकी वजह से वह फोन नहीं उठा पाए। कुछ देर बाद जब एक्ट्रेस के पति ने उन्हें कॉल बैक किया तो प्रेग्नेंसी की खबर सुनकर वह कुछ देर के लिए चुप हो गए। प्रेग्नेंसी फेज में श्रद्धा आर्या ने अपनी लाइफस्टाइल में काफी बदलाव किए, जिसकी झलक वह अक्सर सोशल मीडिया पर दिखाती रहती थीं।
Explore Bollywood News in Hindi only at Prabhasakshi