कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए, पूर्व शिक्षा मंत्री पार्थ चटर्जी ने साधा निशाना

By अभिनय आकाश | May 03, 2024

टीएमसी द्वारा कुणाल घोष को राज्य संगठन के महासचिव पद से हटाए जाने पर पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री और टीएमसी नेता पार्थ चटर्जी ने कहा कि कुणाल घोष को काफी समय पहले पार्टी से हटा देना चाहिए। वे पार्टी को जितना नुकसान पहुंचा रहे हैं उतना तो विरोधी पार्टी भी नहीं पहुंचा रहे। 

इसे भी पढ़ें: Kejriwal और ममता के करीबियों ने ही खोल दिए दोनों के बड़े राज! पहले से पता था...

बंगाल में टीएमसी के नेता कुणाल घोष ने शिक्षक भर्ती घोटाले में हैरान करने वाले खुलासे किए हैं। कुणाल घोष के अनुसार टीएमसी के नेताओं को इस बात की पूरी जानकारी थी कि स्कूल शिक्षा विभाग में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार और नौकरियों के नाम पर जबरन वसूली हो रही थी। पार्टी को 2021 के विधानसभा चुनावों से पहले ही इसकी जानकारी थी। पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने यह भी दावा किया कि इस भ्रष्टाचार और जबरन वसूली की जानकारी के कारण ही पश्चिम बंगाल के पूर्व मंत्री पार्थ चटर्जी को 2021 विधानसभा चुनाव में पार्टी की जीत के बाद शिक्षा मंत्रालय से उद्योग विभाग में स्थानांतरित कर दिया गया था।  पार्थ चटर्जी की गिरफ्तारी के बाद पार्टी ने इससे पल्ला झाड़ते हुए कह दिया था कि उन्हें इस सब के बारे में पता ही नहीं था।

इसे भी पढ़ें: Mamata Banerjee को पहले से ही थी शिक्षक भर्ती घोटाले की जानकारी, TMC के पूर्व महासचिव कुणाल घोष ने किया बड़ा दावा

गिरफ़्तारी के बाद चटर्जी को राज्य मंत्रिमंडल से हटा दिया गया। विधायक माणिक भट्टाचार्य और जीबन कृष्ण साहा सहित कई टीएमसी नेताओं को घोटाले में उनकी कथित संलिप्तता के लिए सीबीआई ने गिरफ्तार किया था। यह बयान घोष को भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार के साथ मंच साझा करने के बाद टीएमसी पश्चिम बंगाल महासचिव के पद से हटाए जाने के एक दिन बाद आया है।  

प्रमुख खबरें

Beauty Tips: हाथ पैरों की टैनिंग और गंदगी सिर्फ 20 मिनट में होगी साफ, डी टैन पैक से मिलेगी निखरी त्वचा

तोल-मोल कर बोलो, जुबान पर मां सरस्वती बैठती हैं! महाराष्ट्र की जनता ने कैसे शरद पवार की मन की मुराद पूरी कर दी

पूरी ट्रोल आर्मी मुझपे लगा दी गई... केजरीवाल और आतिशी के खिलाफ स्वाति मालीवाल ने फोड़ा ट्वीट बम

बच गए तुम, अगर मैंने रैली की होती तो..., रोहित पवार के पैर छूने के बाद बोले अजित पवार