कुमार विश्वास ने राजस्थान चुनाव के लिए कमर कसी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 17, 2017

नयी दिल्ली। आम आदमी पार्टी (आप) में मतभेद के बावजूद पार्टी के राजस्थान प्रभारी कुमार विश्वास ने अगले वर्ष प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए कमर कस ली है। विश्वास राजस्थान के लिए पार्टी पर्यवेक्षकों के साथ 19 जून को बैठक करेंगे साथ ही 25 जून को राज्य का दौरा करेंगे। यह कदम नव नियुक्त कोषाध्यक्ष दीपक वाजपेई के विश्वास पर निशाना साधने के बाद सामने आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि राज्य के चुनाव के दौरान विश्वास गोवा में बीच का नजारा दिखाने वाले एक पांच सितारा होटल में ठहरे हुए थे।' आप प्रवक्ता दिलीप पांडे ने भी विश्वास पर राजस्थान कांग्रेस पर हमला करने लेकिन मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाा था।

विश्वास के नजदीकी एक नेता ने कहा, 'हम अपने साथ भ्रष्टाचार विरोधी आंदोलन के स्वयं सेवियों को भी साथ ले जाएंगे और राजस्थान चुनाव लड़ेंगे।' विश्वास राजस्थान के लोगों और स्वंय सेवियों से मुलाकात करते रहे हैं। उन्होंने कृषि से जुड़े मुद्दों की जानकारी के लिए जाट नेता रामपाल जाट से भी आज मुलाकात की। पिछले कुछ समय से पार्टी के शीर्ष नेतृत्व और विश्वास के बीच मनमुटाव की खबरें हैं । दरार उस वक्त सामने आई जब विश्वास ने चुनाव में हार के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन को जिम्मेदार ठहराने की पार्टी की अधिकारिक लाइन के साथ जाने से इनकार किया था।

प्रमुख खबरें

पूर्व PM मनमोहन सिंह का निधन, 92 साल की उम्र में दिल्ली के AIIMS में ली अंतिम सांस

सक्रिय राजनीति फिर से होगी रघुवर दास की एंट्री? क्या है इस्तीफे का राज, कयासों का बाजार गर्म

क्या इजराइल ने सीरिया में फोड़ा छोटा परमाणु बम? हर तरफ धुंआ-धुंआ

1,000 नए रंगरूटों को दिया जाएगा विशेष कमांडो प्रशिक्षण, सीएम बीरेन सिंह ने दी जानकारी