Kulbhushan Jadhav Birthday: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव मना रहे 54वां जन्मदिन, जानिए रोचक बातें

FacebookTwitterWhatsapp

By अनन्या मिश्रा | Apr 16, 2025

Kulbhushan Jadhav Birthday: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व नेवी अफसर कुलभूषण जाधव मना रहे 54वां जन्मदिन, जानिए रोचक बातें

आज यानी की 16 अप्रैल को पूर्व नौसेना अधिकारी कुलभूषण जाधव अपना 54वां जन्मदिन मना रहे हैं। उन्होंने साल 1987 से लेकर 2001 के बीच में भारतीय नौसेना में सेवा दी थी। फिर 3 मार्च 2016 से कुलभूषण जाधव पाकिस्तान की हिरासत में हैं। दरअसल, पाकिस्तान का दावा था कि वह पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवाद फैला रहे थे। साथ ही उन पर यह भी आरोप लगा कि कुलभूषण जाधव भारत की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग के लिए जासूसी कर रहे थे। तो आइए जानते हैं उनके जन्मदिन के मौके पर कुलभूषण जाधव के जीवन से जुड़ी कुछ रोचक बातों के बारे में...


जन्म और परिवार

महाराष्ट्र के सांगली में 16 अप्रैल 1970 को कुलभूषण जाधव का जन्म हुआ था। इनका पूरा नाम कुलभूषण सुधीर जाधव है। वहीं इनके पिता का नाम सुधीर जाधव है और वह एक सेवानिवृत्त मुंबई पुलिस अधिकारी हैं। इनके परिवार में मां और पत्नी हैं।


क्या है विवाद

बता दें कि साल 1987 में कुलभूषण जाधव ने राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रवेश लिया था और वह साल 1991 में भारतीय नौसेना में शामिल हुए थे। फिर उन्होंने सेवानिवृत्ति ले ली थी औऱ ईरान में अपना व्यापार शुरूकर लिया था। वहीं 03 मार्च 2016 को पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के चमन क्षेत्र से कुलभूषण जाधव का अपहरण कर लिया गया और उनको पाकिस्तान ले जाया गया। पाकिस्तान की ओर से बताया गया कि वह भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ के लिए काम करते हैं। पाकिस्तानी सरकार का दावा है कि उनको जासूसी करते हुए पकड़ा गया है।


हालांकि भारत सरकार का इस पर कहना है कि कुलभूषण को पाकिस्तान के बलूचिस्तान से नहीं बल्कि ईरान से किडनैप किया गया था। वहीं अप्रैल 2017 में पाक सैन्य अदालत ने कुलभूषण जाधव को जासूसी और विध्वंसक गतिविधियों में शामिल होने के आरोप में मौत की सजा सुनाई। लेकिन भारत ने इस फैसले को पूर्व नियोजित हत्या करार ले लिया। जिसके बाद अंतर्राष्ट्रीय न्यायालय ने कुलभूषण की सजा पर रोक लगाते हुए पाक सरकार से मामले की पुन: समीक्षा करने और भारत को काउंसलर एक्सेस प्रदान करने को कहा था। वहीं भारत जाधव के खिलाफ एक मामला अंतरराष्ट्रीय न्यायालय में जीत चुका है, लेकिन फिलहाल कुलभूषण जाधव अभी भी पाकिस्तान की जेल में कैद हैं।

प्रमुख खबरें

SRH vs KKR Hightlights: हाईस्कोरिंग मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने केकेआर को 110 रन से हराया

SRH vs KKR: 37 गेंद में शतक जड़कर हेनरिक क्लासेन ने रचा इतिहास, बनाया सबसे तेज शतक

एमएस धोनी ने रिटायरमेंट को लेकर फैंस को दुविधा में डाला, रांची में ये काम करेंगे फिर लेंगे फैसला

बूढ़ा हो गया हूं... वैभव सूर्यवंशी के पैर छूने पर एमएस धोनी ने कही दिल की बात- Video